Good News: भारत में वैक्सीनेशन 84.89 करोड़ के पार; जानिए क्या है इस समय corona Virus का हाल

देश में Corona वैक्सीन की अब तक 84.89 डोज लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही भारत में पिछले 24 घंटे में 28 हजार से अधिक मरीज ठीक भी हुए।

नई दिल्ली. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 84.89 करोड़ वैक्सीन (corona vaccine) की खुराकें लगाई गई हैं। पिछले 24 घंटों में 71,04,051 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 84.89 करोड़ (84,89,29,160) के पार पहुंच गया है। इस उपलब्धि को 82,99,312 टीकाकरण सत्रों के जरिये हासिल किया गया है।

यह भी पढ़ें-सीनियर सिटीजन्स, दिव्यांगों, असहायों को घर के पास ही लगेगी वैक्सीन, नहीं लेना होगा अप्वाइंटमेंट

Latest Videos

यह है देश में Corona का मौजूदा हाल
पिछले 24 घंटों में 28,046 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,28,76,319 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 97.78% है। स्वस्थ होने की दर मार्च,2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर है। केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 90 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-One Nation One Health ID Card: अब पूरे देश में लागू होगी स्कीम, 27 सितंबर को मोदी करेंगे ऐलान

देश में 29 हजार नए मरीज मिले
पिछले 24 घंटे में 29,616 नए मरीज सामने आए हैं। वर्तमान में 3,01,442 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.90% हैं। देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 15,92,421 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 56.16 करोड़ (55,99,32,0709) जांच की गई हैं।

देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.99 प्रतिशत है जो पिछले 92 दिनों से लगातार 3% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 1.86 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 26 दिनों से 3 प्रतिशत से कम और लगातार 109 दिनों से दैनिक 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

बॉयोलॉजिकल-ई अक्टूबर तक तैयार करेगी जॉनसन वैक्सीन की 1 मिलियन डोज
अक्टूबर से Covid वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करने के भारत के फैसले का क्वाड बैठक में सभी ने स्वागत किया। सूत्रों के अनुसार, क्वाड वैक्सीन पहल के लिए हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई (Biological E Ltd ) अक्टूबर 2021 तक जॉनसन (Johnson & Johnson) की corona वैक्सीन की 1 मिलियन डोज़ का उत्पादन करेगा। भारत इस पहली खेप की 50% फाइनेंसिंग करेगा। बता दें कि चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता Quadrilateral Security Dialogue (QSD, जिसे QUAD के रूप में भी जाना जाता है)। क्लिक करके विस्तार से पढ़ें

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह