
Venkateswara Swamy Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा इलाके में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में कार्तिक एकादशी के अवसर पर भारी भीड़ जुट गई और भगदड़ मच गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा, 'निर्दोष लोगों की मौत बेहद दुखद है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह मंदिर एक निजी व्यक्ति द्वारा बनाया गया था। कार्तिक एकादशी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन आयोजकों ने पुलिस या प्रशासन को जानकारी नहीं दी।' उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को सूचना दी गई होती तो भीड़ को संभाला जा सकता था और यह त्रासदी नहीं होती।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह वेंकटेश्वर मंदिर निजी व्यक्ति द्वारा बनवाया गया था। 'कार्तिक एकादशी के मौके पर हजारों लोग दर्शन के लिए पहुंचे, लेकिन आयोजकों ने प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी। अगर पहले बताया गया होता, तो सरकार पुलिस तैनात करती और भीड़ पर नियंत्रण किया जा सकता था।'
मुख्यमंत्री ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा, 'हमारी सरकार का उद्देश्य है कि किसी की जान न जाए। लेकिन ऐसे निजी आयोजनों में सुरक्षा की अनदेखी दुखद है। पूरी जांच की जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।'
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायल श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि खुद राहत कार्यों की निगरानी करें ताकि कोई भी जरूरतमंद पीछे न रह जाए।
इसे भी पढ़ें- वेंकटेश्वर मंदिर भगदड़: पिछले 10 महीने में ऐसे 3 हादसे ले चुके हैं कई जानें
इसे भी पढ़ें- वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, श्रद्धालुओं ने बेहोश लोगों को बचाने के लिए दी CPR-वीडियो वायरल
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.