Andhra Pradesh Temple Stampede Video: एकादशी पूजा के बीच वेंकटेश्वर मंदिर में मची भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत और कई घायल। वीडियो में लोग बेहोश भक्तों को CPR देते दिखे-सीएम नायडू और पीएम मोदी ने जताया शोक, राहत कार्य जारी।

Srikakulam Venkateshwara Temple Tragedy: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में शनिवार को एकादशी के मौके पर श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मचा हाहाकार। पूजा के दौरान अचानक भगदड़ मच गई और देखते ही देखते माहौल अफरातफरी में बदल गया। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मंदिर के बाहर निकले वीडियो ने लोगों को झकझोर दिया है। इसमें भक्तों को गिरे हुए लोगों को CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देते हुए देखा गया। कुछ श्रद्धालु बेहोश लोगों को उठाने और उन्हें सांस देने की कोशिश कर रहे थे।

“सब कुछ कुछ सेकंड में हुआ…”चश्मदीदों ने बताया भयावह मंजर

मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं के अनुसार, सुबह करीब 11:30 बजे यह भगदड़ मची। एकादशी होने के कारण मंदिर में हजारों लोग पूजा के लिए जमा थे। तभी किसी ओर से जोर की धक्का-मुक्की हुई और लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े।

Scroll to load tweet…

वीडियो में साफ दिख रहा है कि सैकड़ों महिलाएं पूजा की टोकरी लिए खुद को बचाने की कोशिश कर रही थीं, जबकि कई श्रद्धालु भीड़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे। कुछ महिलाएं जमीन पर पड़े लोगों के हाथ मलते दिखीं। यह दृश्य बेहद भावुक और भयावह था।

श्रद्धालुओं ने दिखाई इंसानियत–CPR देकर बचाई जानें

कासिबुग्गा के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में जब भगदड़ मची तो वहां मौजूद कई श्रद्धालु तुरंत मदद के लिए दौड़े। कई वीडियो में दिखा कि लोग CPR देकर बेहोश श्रद्धालुओं को बचाने की कोशिश कर रहे थे। कुछ ने पानी पिलाने की कोशिश की, तो कुछ लोगों को सुरक्षित जगह ले गए। यह नजारा दिखाता है कि संकट के समय इंसानियत अब भी जिंदा है।

Scroll to load tweet…

सीएम चंद्रबाबू नायडू और पीएम मोदी ने जताया शोक

इस हादसे पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गहरा दुख जताया। उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा, “श्रीकाकुलम जिले के कासिबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ से मुझे गहरा सदमा लगा है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और अधिकारियों को घायल श्रद्धालुओं के बेहतर इलाज का निर्देश दिया है।” नायडू के बेटे और मंत्री नारा लोकेश ने भी कहा, “इस एकादशी पर यह घटना बहुत दुखद है। सरकार घायलों को हरसंभव मदद और बेहतर इलाज दे रही है।” वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह “गहराई से दुखी” हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Scroll to load tweet…

मंदिर से आए दर्दनाक दृश्य-आंखें नम कर देने वाला मंजर

मंदिर परिसर के वीडियो में कई शव सीढ़ियों पर बिखरे पड़े दिखे। कुछ महिलाएं अपने परिजनों को पहचानने की कोशिश में रोती हुई नज़र आईं। वहीं, कुछ बेहोश श्रद्धालुओं को एम्बुलेंस में ले जाते समय स्वास्थ्यकर्मी CPR देते नजर आए।