IMD Alert: पूरे भारत में इस बार लंबे समय तक रहेगा लू का प्रकोप, अत्यधिक गर्मी की मौसम विभाग ने दी चेतावनी

परेशान करने वाली बात यह है कि गर्मी लंबे समय तक जारी रहेगी यानी कि इससे जल्द राहत की भी उम्मीद नहीं।

IMD Alert: लोकसभा चुनाव की वजह से चढ़े हुए राजनैतिक पारा के बीच अब मौसम विभाग ने देशवासियों के लिए अलर्ट जारी किया है। पूरे भारत में इस बार जबर्दस्त गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। लंबे समय तक देश के विभिन्न क्षेत्रों में लू चलने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार पहले के मुकाबले तापमान में तेजी रहेगी। परेशान करने वाली बात यह है कि गर्मी लंबे समय तक जारी रहेगी यानी कि इससे जल्द राहत की भी उम्मीद नहीं।

मौसम विभाग ने बताया कि देश के मध्य और उत्तरी मैदानी इलाकों के अलावा दक्षिणी भारत के कई क्षेत्रों में इस बार अधिक दिनों तक गर्मी रहेगी। यहां अधिक तेज लू चलने का भी अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को बताया कि अप्रैल और जून के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है।

Latest Videos

आईएमडी ने कहा कि मध्य भारत, उत्तरी मैदानी इलाकों और दक्षिण भारत के कई इलाकों में दो से आठ दिनों तक लू चलने का अनुमान है। लू प्रभावित होने वाले क्षेत्र में गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश आदि है। आईएमडी ने बताया कि मध्य भारत और पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से ऊपर तापमान बने रहने की संभावना है।

23 राज्यों में हीट वेव कर्फ्यू

आईएमडी ने कहा कि तेईस राज्यों में इस बार गर्मी से स्थितियां खराब हो सकती हैं। गर्मी की लहर के कारण विपरीत परिस्थितयों से निपटने के लिए कार्ययोजना तैयार किया गया है। दरअसल, इस गर्मी का सबसे अधिक असर गरीबों पर होगा। हालांकि, हीटवेव के दौरान हाई टेंपरेचर बेहद खतरनाक स्थितियां पैदा करेगा। यह बुजुर्गों,बच्चों और बीमारी से कमजोर लोगों के लिए परेशानी वाला है। आईएमडी ने बिजली ग्रिड और परिवहन प्रणालियों पर पड़ने वाले दबाव के प्रति भी सचेत कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

स्थापना दिवस पर सीबीआई को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बड़ी नसीहत, कहा-राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर फोकस करें केंद्रीय एजेंसियां

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल