जान लीजिए अगले 5 दिनों तक किन-किन राज्यों में चल सकती है लू, खाली पेट घर से न निकलें, भरपूर पानी पीयें

घर से बाहर निकलते समय लू से बचाव का इंतजाम अवश्य करें। भरपूर पानी पीयें। खाली पेट घर से न निकलें। सिर ढंककर रखें। अचानक ठंडी जगह, जैसे एसी से निकलकर सीधे धूप में न जाएं। भारतीय मौसम विभाग(India Meteorological Departmen) ने अगले 5 दिनों तक देश के कई राज्यों में लू(heat wave) की चेतावनी जारी की है।

नई दिल्ली. अप्रैल का महीना भीषण लू की चपेट में रहने की संभावना है। घर से बाहर निकलते समय लू से बचाव का इंतजाम अवश्य करें। भरपूर पानी पीयें। खाली पेट घर से न निकलें। सिर ढंककर रखें। अचानक ठंडी जगह, जैसे एसी से निकलकर सीधे धूप में न जाएं। भारतीय मौसम विभाग(India Meteorological Departmen) ने अगले 5 दिनों तक देश के कई राज्यों में लू(heat wave) की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली बिहार, झारखंड और गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है। जानिए कैसा रहेगा देश का मौसम...

यह क्लिक करके आप अपने शहर का टेम्पेचर देख सकते हैं

Latest Videos

इन राज्यों में लू की स्थिति
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अप्रैल में ही टेम्परेचर 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति संभव है। वहीं, पंजाब, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम विदर्भ, झारखंड और गुजरात में कुछ स्थानों पर लू चल सकती है।

मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक दिल्ली में लू का यलो अलर्ट जारी किया है। यहां टेम्परेचर 42 डिग्री तक जा सकता है।

यह भी पढ़ें-क्या एक-दो दिन में ही सूख जाते हैं नींबू, इस तरह रखेंगे तो महीनेभर तक रहेंगे फ्रेश, निकलेगा कटोरी भर रस

चक्रवाती सर्कुलेशन से अंडमान-निकोबार में समुद्र की स्थिति होगी खराब
स्काईवेट वेदर(skymetweather) के अनुसार, एक ट्रफ रेखा विदर्भ से होते हुए कर्नाटक होते हुए आंतरिक तमिलनाडु तक फैली दिखाई दे रही है। 6 अप्रैल तक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण(cyclonic circulation) विकसित होने की संभावना जताई जा रही है। इसके प्रभाव में 7 अप्रैल तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना बलवती हो रही है।

यह भी पढ़ें-हर चमकता APPLE ताजा नहीं होता, सेब खरीदते समय ये बातें रखें ध्यान नहीं तो हो जाएंगे बीमार, क्या कहती है रिसर्च

स्काईवेट वेदर(skymetweather) के अनुसार, आजकल में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान सागर के ऊपर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ समुद्र की स्थिति खराब रहने की संभावना है। ऐसे में मछुआरों को सतर्क रहना होगा।

यह भी पढ़ें-घर में पड़े पुदीना-खीरा और इन चीजों से बनाएं समर रिफ्रेशिंग फेस पैक, 1 इस्तेमाल से दिखने लगेगा असर

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा है कि असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना बन रही है।

केरल और तमिलनाडु में एक या दो मध्यम स्थानों के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण और गोवा और दक्षिण छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय इलाकों के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।

कुछ राज्यों में बीते दिन हुई बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और दक्षिण केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जबकि शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts