पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक बड़े पैमाने पर पार्टी छोड़ रहे हैं। मुकुल रॉय, सोमन रॉय, तन्मय रॉय समेत आधा दर्जन से अधिक बीजेपी विधायक टीएमसी ज्वाइन कर चुके हैं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी को एक बार फिर झटका लगा है। अब रायगंज के विधायक कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में कलियागंज के बीजेपी विधायक सोमन रॉय ने पार्टी छोड़कर टीएमसी ज्वाइन कर लिया था।
बीजेपी ने जारी किया था कारण बताओ नोटिस
बीजेपी ने एक दिन पहले गुरुवार को विधायक कृष्णा कल्याणी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। कल्याणी पर बीजेपी सांसद देबाश्री चौधरी और नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था।
कल्याणी ने खुद के खिलाफ साजिश का आरोप लगा दिया इस्तीफा
उधर, कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी सांसद देबाश्री चौधरी पर अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। कृष्णा ने पार्टी के लोगों पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
जा सकती हैं टीएमसी में...
कृष्णा कल्याणी के बीजेपी छोड़ने के बाद टीएमसी में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, अधिकारिक रूप से उन्होंने यह घोषणा नहीं की हैं।
बंगाल में बीजेपी में बड़े पैमाने पर विधायक छोड़ रहे दल
पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक बड़े पैमाने पर पार्टी छोड़ रहे हैं। मुकुल रॉय, सोमन रॉय, तन्मय रॉय समेत आधा दर्जन से अधिक बीजेपी विधायक टीएमसी ज्वाइन कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
कांग्रेस के जी-23 नेताओं को शिवसेना ने बताया बीजेपी का एजेंट, राहुल की जमकर सामना में तारीफ
आजादी का अमृत महोत्सव: 50 हजार बीसी सखी गांवों में घर-घर पहुंचाएंगी बैंकिंग सर्विस
68 साल बाद फिर टाटा की हुई एयर इंडिया; सरकार ने बोली मंजूर की, 43 हजार Cr का कर्जा है