WHO Covid Deaths Report: राहुल गांधी ने कहा- विज्ञान झूठ नहीं बोलता, नरेंद्र मोदी बोलते हैं

कोरोना से मौत पर WHO की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि विज्ञान झूठ नहीं बोलता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा करते हैं। WHO ने दावा किया है कि भारत में कोरोना के चलते 47 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को भारत में कोरोना से मौत पर WHO (world health organization) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। WHO की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में कोरोना के चलते 47 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। राहुल गांधी ने कहा कि विज्ञान झूठ नहीं बोलता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा करते हैं। 

राहुल गांधी ने यह भी मांग की कि सरकार को उन परिवारों का समर्थन करना चाहिए जिन्होंने अपनों को खोया है। उन्हें अनिवार्य रूप से चार लाख रुपए मुआवजा देना चाहिए। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा, "47 लाख भारतीयों की मौत कोविड महामारी के कारण हुई। 4.8 लाख नहीं, जैसा कि सरकार ने दावा किया है। विज्ञान झूठ नहीं बोलता। ऐसा मोदी करते हैं।

Latest Videos

 

 

बीजेपी ने किया पलटवार
दूसरी ओर बीजेपी ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि WHO का डेटा और कांग्रेस का 'बेटा' गलत है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने की बार-बार कोशिश की है और इस प्रक्रिया में भारत को नुकसान पहुंचाया है।

बता दें कि गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में WHO ने कहा कि जनवरी 2020 और दिसंबर 2021 के बीच, भारत में 47 लाख “अतिरिक्त” कोविड मौतें हुईं। यह संख्या आधिकारिक आंकड़ों का 10 गुना और वैश्विक स्तर पर लगभग एक तिहाई कोविड की मौत है। रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक आंकड़ा 15 मिलियन था। यह 6 मिलियन के आधिकारिक आंकड़े के दोगुने से भी अधिक है।

यह भी पढ़ें- डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट-भारत में सबसे अधिक कोविड से मौतें, भारत सरकार ने आंकड़ों को बताया संदिग्ध

भारत ने कोविड की मौतों की संख्या की गणना करने के WHO के गणितीय मॉडल के उपयोग का दृढ़ता से खंडन किया है। भारत ने कहा है कि आंकड़े से वास्तविकता को पूरी तरह से हटा दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि WHO की डेटा संग्रह प्रणाली सांख्यिकीय रूप से अस्वस्थ और वैज्ञानिक रूप से संदिग्ध है।

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना से 47 लाख लोगों ने गंवाई जान ! WHO के दावे को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया झूठा, देखें सच्चाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका