NIA new Chief Dinkar Gupta पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता का कार्यकाल उनके रिटायरमेंट तक यानी मार्च 2024 तक रहेगा। श्री गुप्ता 1987 बैच के पंजाब कॉडर के आईपीएस हैं।
नई दिल्ली। एनआईए को नया चीफ मिल गया है। नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी के नए डायरेक्टर जनरल की पोस्ट पर कार्मिक मंत्रालय ने सीनियर आईपीएस अफसर दिनकर गुप्ता को नियुक्त कर दिया है। पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता का कार्यकाल उनके रिटायरमेंट तक यानी मार्च 2024 तक रहेगा। श्री गुप्ता 1987 बैच के पंजाब कॉडर के आईपीएस हैं। पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में दिनकर गुप्ता को लेकर कई विवाद हुए थे। चन्नी ने उनको हटा दिया था।
चन्नी सरकार ने डीजीपी पद से हटाया था
कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने दिनकर गुप्ता, आईपीएस (पीबी: 87) को महानिदेशक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी के रूप में पद के स्तर -17 में और 31.03.2024 तक नियुक्ति के लिए गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।
चन्नी सरकार बनने के बाद छुट्टी पर चले गए थे दिनकर गुप्ता
1987 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता को पिछले साल अक्टूबर में चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने राज्य पुलिस प्रमुख के पद से हटा दिया था। डीजीपी पद से हटाने के बाद दिनकर गुप्ता को पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन (पीपीएचसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद गुप्ता ने एक महीने की छुट्टी पर जाने का फैसला किया था और राज्य सरकार ने 1988 बैच के अधिकारी इकबाल प्रीत सिंह सहोता को प्रभार दिया था।
स्वागत दास गृह मंत्रालय के विशेष सचिव
एक अन्य आदेश में स्वागत दास को केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो में विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। आदेश के अनुसार, उन्हें 30 नवंबर, 2024, यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक पद पर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें:
नितिन देशमुख ने शिंदे गुट पर लगाया जबरिया साथ रखने का आरोप, वायरल फोटो कुछ और कहानीं बयां कर रही
राष्ट्रपति चुनावों में वोटिंग से वंचित रह चुके हैं ये राज्य, जानिए पूरा इतिहास