22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते

Published : Jan 22, 2026, 09:33 PM IST

गुरुवार 22 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना का एक वाहन बर्फ की वजह से फिसलकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। इसमें 10 जवान मारे गए। वहीं, आज सोना-चांदी दोनों में ही काफी गिरावट दिखी। जानते हैं आज की बड़ी खबरें।

PREV
15

1- सेना का वाहन खाई में गिरा, 10 जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के डोडा में गुरुवार को सेना का एक वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई, जबकि 10 अन्य को एयरलिफ्ट कर उधमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। दुर्घटना भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास हुई।

25

2- सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट

22 जनवरी को सोना-चांदी के भाव में गिरावट देखी गई। सोना करीब 3100 रुपए सस्ता होकर 1,55,203 रुपए पर आ गया, वहीं चांदी भी 21 जनवरी के भाव से 19000 रुपए सस्ती होकर 2,99,711 रुपए पर बंद हुई।

35

3- बांग्लादेश टी20 वर्ल्डकप से लगभग बाहर

बांग्लादेश ने भारत में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने से साफ मना कर दिया है। वहीं, आईसीसी पहले ही कह चुका है कि उसे भारत में ही मैच खेलने होंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि बांग्लादेश अब टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मांग की थी कि उसके सभी मैच श्रीलंका में कराए जाएं, लेकिन आईसीसी ने इस मांग को ठुकरा दिया था।

45

4- अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर योगी की खरी-खरी

प्रयागराज में अविमुक्तेश्वरानंद और माघ मेला प्रशासन के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। 48 घंटे के अंदर प्रशासन ने अविमुक्तेश्वरानंद को दूसरा नोटिस भेजा है। इसी बीच, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर सनातन को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं।

55

5- गुजरात सांसद के भतीजे ने खुद को मारी गोली

गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे यशराज सिंह ने पत्नी की गले में गोली लगने से हुई मौत के बाद खुदकुशी कर ली। दरअसल, यशराज ने आत्महत्या से पहले पुलिस को बताया था कि उसकी लाइसेंसी पिस्टल से गलती से गोली चल गई, जो सीधे पत्नी के गले में जा लगी। बाद में जब एंबुलेंस आई तो यशराज ने खुद को भी गोली मार ली।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories