23 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: सोना-चांदी फिर महंगे, रेलवे का पहला रोबो-कॉप विशाखापट्नम में तैनात

Published : Jan 23, 2026, 11:33 PM IST

Top News 23 January: शुक्रवार 23 जनवरी को सोना-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखी गई। वहीं, बांग्लादेश की निर्वासित पीएम शेख हसीना ने यूनुस सरकार पर जमकर हमला बोला। जानते हैं आज की 5 बड़ी खबरें।

PREV
15

1- सोना-चांदी फिर महंगे

23 जनवरी को सोना-चांदी के दाम एक बार फिर बढ़ गए। IBJA के मुताबिक, गुरुवार को सोना 1,51,128 रुपए पर था जो शुक्रवार को 3,182 रुपए बढ़कर 1,54,310 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, चांदी 11994 रुपए उछलकर 3,11,705 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

25

2- बांग्लादेश: शेख हसीना ने यूनुस को बताया गद्दार

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने कहा कि उनका देश इस समय 'खून से सना' हुआ बर्बादी की कगार पर खड़ा है। दिल्ली में एक ऑनलाइन ऑडियो मैसेज के जरिये हसीना ने कहा, बांग्लादेश अब “एक विशाल जेल, फांसी का मैदान और मौत की घाटी” बन चुका है। उन्होंने यूनुस को हत्यारा फासीवादी, सूदखोर, मनी लॉन्डरर, लुटेरा, भ्रष्ट और सत्ता का भूखा गद्दार कहा।

35

3- Ind vs NZ: दूसरे टी20 में भी भारत की जीत

रायपुर में हुए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। कीवी टीम ने पहले खेलते हुए 208 रन का स्कोर बनाया, जिसे टीम इंडिया ने 15.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से ईशान किशन ने 76 और कप्तान सूर्या ने 82 रन बनाए।

45

4- रेलवे का पहला 'रोबो कॉप'विशाखापट्नम में तैनात

विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने अपना पहला 'रोबो कॉप' तैनात किया है। इसे 'असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर-अर्जुन' के रूप में जाना जाएगा। इस रोबो की सबसे बड़ी खूबी ये है कि यह स्टेशन में घुसने वाले किसी भी लिस्टेड आतंकवादी, गैंगस्टर, बदमाश, तस्कर और चोर-उचक्कों की पहचान कर तत्काल कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजेगा। इसके अलावा प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ होने पर भी यह अधिकारियों को अलर्ट करेगा। फीडबैक के आधार पर देश के दूसरे रेलवे स्टेशनों पर भी इसे तैनात किया जाएगा।

55

5- कठुआ में सेना ने जैश के आतंकी को मारा

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया। अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके में अब भी 2-3 आतंकियों के छुपे होने की आशंका है, जिसके चलते सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले गुरुवार को, किश्तवाड़ जिले के चतरू इलाके में जैश आतंकवादियों के एक ग्रुप के साथ हुई मुठभेड़ में एक सैनिक घायल हो गया था।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories