'खून से सना' बांग्लादेश बर्बादी की कगार पर, यूनुस सत्ता का भूखा-गद्दार

Published : Jan 23, 2026, 08:09 PM IST

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश इस समय 'खून से सना' हुआ बर्बादी की कगार पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनके पिता शेख मुजीब ने जिस बांग्लादेश को बनाया, वो आज कट्टरपंथी ताकतों के हाथों तबाह हो रहा है।

PREV
19

बांग्लादेश विशाल जेल, फांसी का मैदान और मौत की घाटी..

नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को ऑनलाइन ऑडियो संदेश के जरिए संबोधित करते हुए शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश अब “एक विशाल जेल, फांसी का मैदान और मौत की घाटी” बन चुका है। वह अगस्त 2024 में ढाका छोड़ने के बाद से दिल्ली में शरण लेकर रह रही हैं।

29

मुक्ति संग्राम से मिली मातृभूमि आज बर्बादी की कगार पर

शेख हसीना ने कहा, “बांग्लादेश आज बर्बादी के कगार पर है। यह देश अपने इतिहास के सबसे खतरनाक दौर से गुजर रहा है। राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के नेतृत्व में महान मुक्ति संग्राम से हासिल मातृभूमि आज चरमपंथी सांप्रदायिक ताकतों और विदेशी अपराधियों के भयानक हमले से तबाह हो रही है।

39

मोहम्मद यूनुस पर तीखा हमला

शेख हसीना ने कहा, कभी शांत और उपजाऊ रही हमारी ये मातृभूमि अब घायल और खून से लथपथ हो चुकी है। शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने यूनुस को “हत्यारा फासीवादी, सूदखोर, मनी लॉन्डरर, लुटेरा, भ्रष्ट और सत्ता का भूखा गद्दार बताया।

49

“देश में हर तरफ चीखें, डर और तबाही”

शेख हसीना ने कहा, “बांग्लादेश में हर जगह सिर्फ जिंदा रहने की लड़ाई लड़ते लोगों की चीखें सुनाई देती हैं। जिंदगी के लिए गुहार, राहत के लिए दिल दहला देने वाली पुकार। यूनुस और उसके विनाशकारी तरीकों ने देश को पूरी तरह निचोड़ दिया है और हमारी मातृभूमि की आत्मा को दागदार कर दिया है।”

59

सत्ता से हटाए जाने का आरोप, 5 अगस्त 2024 का जिक्र

शेख हसीना ने दावा किया कि 5 अगस्त 2024 को एक सोची-समझी साजिश के तहत उन्हें सत्ता से हटाया गया। उन्होंने कहा कि यूनुस और उनके “राष्ट्र-विरोधी आतंकवादी साथी” इसके जिम्मेदार हैं।

69

लोकतंत्र अब निर्वासन में 

शेख हसीना ने आगे कहा, “मैं जनता द्वारा चुनी गई प्रधानमंत्री थी, फिर भी मुझे जबरन सत्ता से हटाया गया। उस दिन के बाद से देश एक ऐसे आतंक के दौर में डूब गया है जो बेरहम, लगातार और दम घोंटने वाला है। लोकतंत्र अब निर्वासन में है।”

79

अवामी लीग पर चुनाव लड़ने का बैन

अवामी लीग की सुप्रीमो शेख हसीना ने कहा कि उनकी पार्टी पर राष्ट्रीय चुनाव लड़ने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में न्याय खत्म हो चुका है और हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं।

89

अराजकता, असुरक्षा और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार

शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश आज अराजकता, असुरक्षा और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का सामना कर रहा है। देश में भीड़ हिंसा, लूटपाट और उग्रवाद फैल चुका है। संस्थाएं कमजोर हो गई हैं और रोजमर्रा की जिंदगी डर के साए में गुजर रही है। उन्होंने इस संकट के दौर में संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की बहाली, संप्रभुता की सुरक्षा और एक “गैर-चुनी हुई व हिंसक सरकार” के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।

99

BNP पर भी जमके गरजीं शेख हसीना 

शेख हसीना ने विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी BNP पर प्रतिबंध नहीं लगाया और 2014 में दिवंगत खालिदा ज़िया को साथ चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भी दिया था, जिसे ठुकरा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोहम्मद यूनुस के पास पैसा है और वह उसी पैसे का इस्तेमाल पूरी दुनिया में गलत जानकारी और प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए कर रहे हैं।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories