भिखारी जिसके पास 3 बड़े घर, लग्जरी कार..और भी बहुत कुछ, 1 दिन की कमाई सुन चौंक जाएंगे

Published : Jan 19, 2026, 09:35 PM IST

कहने को भिखारी शब्द भले ही कंगाल होने की तरफ इशारा करता है, लेकिन इंदौर के एक भिखारी के लिए ऐसा कहना बेमानी साबित होगा। दरअसल, बॉल-बेयरिंग पहियों वाली लोहे की गाड़ी पर बैठने वाले इस भिखारी की रोज की कमाई सुन आप चौंक जाएंगे। 

PREV
19

चुपचाप एक कोने में बैठे-बैठे होती थी कमाई

इंदौर के मशहूर और भीड़भाड़ वाले सराफा बाजार में शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति रोज नजर आता था। वह बॉल-बेयरिंग पहियों वाली लोहे की गाड़ी पर बैठता, कंधे पर बैकपैक और हाथ में जूतों की एक जोड़ी लिए चुपचाप एक कोने में बैठ जाता था। वह किसी से भीख नहीं मांगता था, लेकिन उसकी हालत देखकर लोग खुद ही सिक्के और नोट डाल देते थे। उसका नाम मांगीलाल है।

29

कैसे हुआ खुलासा?

इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए जब महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक अभियान के तहत रेस्क्यू ऑपरेशन किया तो पता चला कि सराफा में नियमित रूप से भीख मांगने वाले है। टीम को लगा कि यह एक सामान्य मामला होगा, लेकिन जांच ने सबको चौंका दिया।

39

बिना मांगे भीख रोज की कमाई 400–500 रुपये

मांगीला किसी से कुछ नहीं कहता था, बस अपनी गाड़ी पर बैठा रहता था। लोग खुद-ब-खुद सहानुभूति में उसे पैसे दे देते थे। सिर्फ भीख से उसकी रोज की कमाई करीब 400 से 500 रुपये थी। अधिकारियों के अनुसार मांगीलाल की असली कमाई शाम ढलने के बाद शुरू होती थी। पूछताछ में उसने कबूल किया कि भीख से इकट्ठा किया गया पैसा वह अपनी जरूरतों पर खर्च नहीं करता था, बल्कि सराफा बाजार में ही निवेश करता था।

49

सराफा में चलता था ब्याज का खेल

मांगीलाल स्थानीय व्यापारियों को एक दिन या एक हफ्ते के लिए नकद पैसा उधार देता था। बदले में वह रोज शाम को ब्याज वसूलने खुद बाजार पहुंचता था। अधिकारियों का अनुमान है कि उसने 4 से 5 लाख रुपये बाजार में लगा रखे थे, जिससे उसे रोजाना 1000 से 2000 रुपये तक की कमाई होती थी।

59

सराफा में चलता था ब्याज का खेल

मांगीलाल स्थानीय व्यापारियों को एक दिन या एक हफ्ते के लिए नकद पैसा उधार देता था। बदले में वह रोज शाम को ब्याज वसूलने खुद बाजार पहुंचता था। अधिकारियों का अनुमान है कि उसने 4 से 5 लाख रुपये बाजार में लगा रखे थे, जिससे उसे रोजाना 1000 से 2000 रुपये तक की कमाई होती थी।

69

तीन घर, ऑटो-रिक्शा और लग्जरी कार का मालिक

जिस व्यक्ति को लोग बेसहारा समझते थे, उसके पास इंदौर के महंगे इलाकों में तीन घर हैं। इनमें एक तीन मंजिला इमारत और 2 सिंगल स्टोरी मकान शामिल हैं। इसके अलावा उसके पास तीन ऑटो-रिक्शा हैं, जो किराए पर चलते हैं और एक मारुति सुजुकी डिजायर कार है, जिसे वह खुद चलाने के बजाय किराए पर देता है।

79

सरकारी योजना का लाभ भी लिया

इतनी संपत्ति होने के बावजूद, मांगीलाल को उसकी विकलांगता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत एक 1BHK घर भी अलॉट किया गया है। यह तथ्य सामने आने के बाद सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

89

मांगीलाल की संपत्ति और खातों की जांच

महिला एवं बाल विकास अधिकारी और रेस्क्यू ऑपरेशन के नोडल अधिकारी दिनेश मिश्रा के अनुसार, मंगीलाल को उज्जैन के सेवाधाम आश्रम में शिफ्ट कर दिया गया है। उसके बैंक खातों, संपत्तियों और लेन-देन की जांच की जा रही है। जिन व्यापारियों ने उससे पैसे उधार लिए थे, उनसे भी पूछताछ होगी।

99

2021 से कर रहा था भीख का ‘धंधा’

मांगीलाल 2021-22 से सराफा इलाके में भीख मांग रहा था। सरकारी सर्वे के मुताबिक इंदौर में करीब 6,500 भिखारियों की पहचान की गई थी। अब तक 4,500 लोग काउंसलिंग के बाद भीख छोड़ चुके हैं। 1,600 लोगों को रेस्क्यू कर रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजा गया है और 172 बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाया गया है।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories