
भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
पाकिस्तान एयरलाइंस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को सरकार बेचना चाहती है। वहीं इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इसे खरीदने के लिए पाकिस्तान सेना आगे आ रही है।
पाकिस्तानी सरकार IMF से कर्ज लेने के लिए लाइन में लगी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाक 7 अरब डॉलर का कर्ज लेना चाहता है। इसके लिए आईएमएफ ने स्पष्ट शर्त रखी है कि पाकिस्तानी सरकार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को बेचना ही होगा और इसी मजबूरी के चलते पाकिस्तान सरकार अब नीलामी यानी BID प्रक्रिया शुरू कर रही है। जिसमें चार कंपनियां फ्री क्वालिफाइड हुई है, जिसमें सबसे प्रमुख है फौजी फर्टिलाइजर लिमिटेड। आपको बता दें कि यह पाकिस्तान सेना की ही एक कंपनी है क्योंकि पाकिस्तान सेना पाकिस्तान में बहुत सारे उद्योग भी चलती है लिहाजा अब वह एयरलाइंस के क्षेत्र में आगे आने की तैयारी में है। विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे ने इस पूरे घटनाक्रम का विश्लेषण किया। उन्होंने बताया कि पीआईए को लेकर क्या विवाद था। कैसे यह एयरलाइंस घाटे में गई।