Nagod Assault Case: नेता जी ने लड़की को दौड़ा-दौड़कर जानवर की तरह पीटा-Watch Video

Published : Jan 29, 2026, 08:58 AM ISTUpdated : Jan 29, 2026, 08:59 AM IST

Satna Viral Video Case: क्या सत्ता का नशा कानून से बड़ा हो गया? सतना के नागौद में एक युवती को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। BJP मंडल अध्यक्ष पर मारपीट, महिला उत्पीड़न और दबंगई  की FIR दर्ज, अब क्या गिरफ्तारी होगी?

PREV
15

Satna Assault Case: मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां युवती को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा के नागौद मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। पीड़िता ब्यूटी पार्लर चलाने वाली युवती बताई जा रही है। आरोप है कि उसे ब्राइडल कस्टमर से मिलाने के बहाने पहले गोदाम बुलाया गया और फिर उसके साथ मारपीट व अभद्रता की गई। बीच-बचाव में आई मां और भाइयों से भी मारपीट होने का आरोप है, जिससे मां-बेटी दोनों घायल हो गईं।

25

युवती को गोदाम क्यों बुलाया गया?

पुलिस के अनुसार, 27 जनवरी की रात आरोपी ने अपने कर्मचारी के मोबाइल से युवती को कॉल कर गोदाम बुलाया। पीड़िता का आरोप है कि वहां पहुंचते ही उसके साथ अभद्रता और मारपीट की गई। मामला महिला सुरक्षा, दबंगई और सत्ता से जुड़े आरोपों के कारण चर्चा में है।

35

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?

सोशल मीडिया पर वायरल बताए जा रहे वीडियो में युवती को लगातार पीटते हुए एक व्यक्ति दिखाई देता है। वीडियो में युवती गिरते हुए छोड़ देने की गुहार लगाती सुनाई देती है। हालांकि, वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है और पुलिस ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

45

देर रात घर पहुंचकर मारपीट का आरोप क्यों?

पीड़ित पक्ष का दावा है कि मंगलवार देर रात आरोपी उनके घर पहुंचा, विवाद बढ़ा और फिर हिंसा हुई। आरोप है कि बीच-बचाव करने पर मां को भी नहीं बख्शा गया, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों के शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोटें हैं। मेडिकल रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे जांच का हिस्सा बनाया जाएगा।

55

पुलिस ने किन धाराओं में केस दर्ज किया?

नागौद थाना पुलिस ने  भाजपा नेता पुलकित टंडन पर BNS की धाराएं 296, 115(2), 354(3), 3(5), 324(4) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट, वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी। जरूरत पड़ी तो धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories