MP में 14 लोगों की मौत, 2 दोस्तों में एक का सिर ऐसा फटा कि भेजा 10 फीट दूर जा गिरा
MP Accident News : मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति के पर्व के दौरान भीषण एक्सीडेंट हुए। यह सड़क हदासे पिछले 24 घंटे के दौरान भोपाल, खंडवा, नर्मदापुरम, मैहर और रीवा में हुए। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई तो कई घायल हुए हैं।

मकर संक्रांति के पर्व के दौरान 14 मौतें
मकर संक्रांति के पर्व के दौरान मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर अलग अलग जगह हुए सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। लेकिन इन मौतों में सबसे भयानक मौत दो दोस्तों की थी, जिसमें दोनों की शरीर के कई टुकड़े हो गए। वहीं एक का सिर तो ऐसा फटा कि धड़ से अलग होकर 10 फीट दूर जा गिरा।
मध्य प्रदेश के 7 जिलों में हुए भीषण हादसे
दरअसल, मध्य प्रदेश के 7 जिलों में यह भीषण हादसे हुए हैं। जिसमें 24 घंटे में 14 लोगों की जान चली गई। इन हादसों में कहीं कार ट्रक से टकरा गई तो कहीं पिकअप की भिड़त हो गई। तो कहीं चलती कार पर नीलगाय कूद गई। तो कहीं बाइक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
भोपाल बैरसिया रोड़ पर 5 लोगों की मौत
भोपाल बैरसिया रोड़ पर हुए हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। गुना में नीलगाय चलती कार पर कूद गई, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई। रीवा में ट्रक ने 10 साल के बच्चे को कुचल दिया। वहीं मैहर जिले में दो लोगों की जान गई। इनकी की मौत बाइक एक्सीडेंट में हुई
खंडवा में दो सगे भाईयों की मौत
खंडवा के अमरावती स्टेट हाईवे पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार में आ रही बाइक सामने पिकअप में जा घुसी। जिसमें बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुकेश और विजय के रूप में हुई है। जो बुरहानपुर जिले के देड़तलाई क्षेत्र के ग्राम झिरपा के रहने वाले थे।
नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर दो दोस्तों की मौत
वहीं नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर बुधवार शाम बाइक और कार की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयर बैग खुल गए और युवकों के सिर फटने से सड़क पर खून बह निकला। एक सिर फटकर 10 फीट दूर जा गिरा।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

