
12 से 18 जनवरी 2026 के बीच के समय को लेकर लोगों में काफी जिज्ञासा बनी हुई है। इसी उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए इस सप्ताह से जुड़ी खास जानकारी लेकर आए हैं। Weekly Tarot Horoscope के माध्यम से टैरो कार्ड रीडर, न्यूमरोलॉजिस्ट, रेकी ग्रैंड मास्टर, पास्ट लाइफ व एनर्जी हीलर और स्पिरिचुअल काउंसलर वर्षा बघेल ने इस हफ्ते के अहम संकेत साझा किए हैं। उन्होंने बताया है कि इस दौरान लोगों को किन बातों पर विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए और कौन-सी जरूरी सावधानियां अपनाकर बड़ी समस्याओं से बचा जा सकता है।दुनिया भर में ज्योतिष की कई विधाएं प्रचलित हैं, इनमें से टैरो कार्ड भी एक है। इसमें ताश की तरह दिखने वाले पत्तों का एक सेट होता है। इसे से भविष्यवाणी की जाती है।