Netherlands V/S Malaysia: नीदरलैंड ने मलेशिया को 4-0 से हराया, स्पीडी टाइगर्स नहीं कर पाए 1 भी गोल

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में 14 जनवरी को दिन का दूसरा मुकाबला वर्ल्ड की नंबर तीन टीम नीदरलैंड और 11वें नंबर की टीम मलेशिया (Netherlands vs Malaysia) के बीच खेला गया। नीदरलैंड की टीम ने यह मैच जीत कर विनिंग नोट के साथ विश्व कप का आगाज किया है।
 

Netherlands Beat Malaysia. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे दिन दूसरा मुकाबला नीदरलैंड और मलेशिया के बीच खेला गया। नीदरलैंड की टीम ने यह मुकाबला 4-0 से जीत लिया है। वहीं स्पीडी टाइगर्स के नाम से मशहूर मलेशिया की टीम कोई भी गोल नहीं कर पाई। नीदरलैंड शुरू से लेकर अंत तक मलेशिया की टीम पर हावी रही और लगातार अंतराल पर गोल होते रहे। अंत में नीदरलैंड की टीम ने यह मैच 4-0 से जीत लिया।

कैसा रहा पहले क्वार्टर का गेम
मैच शुरू होने के बाद डच टीम यानि नीदरलैंड ने चार्ज लिया लेकिन बाल पजेशन मलेशिया की टीम को दिया। इसके बाद नीदरलैंड की टीम कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए और एशियाई टीम को हैरत में डाल दिया। मैच के पहले 10 मिनट में ही नीदरलैंड को गोल का मौका मिला लेकिन जॉनसेन मलेशियाई गोलकीपर को छकाने में नाकामयाब रहे। इसके बाद नीदरलैंड ने अटैक जारी रखा और मलेशिया के डिफेंस को टस से मस नहीं होने दिया। इसके बाद नीदरलैंड की टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वे गोल नहीं कर सके। इस तरह से पहले क्वार्टर का खेल बिना किसी गोल 0-0 पर खत्म हो गया।

Latest Videos

दूसरे क्वार्टर का खेल कैसा रहा
नीदरलैंड की टीम ने दूसरे क्वार्टर में शानदार खेल दिखाया और 20वें मिनट में नीदरलैंड के वॉन डैम ने पहला गोल कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद नीदरलैंड की टीम को पेनाल्टी मिल गई और जिप जानसेन ने पेनाल्टी के जरिए गोल करके टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इस क्वार्टर में नीदरलैंड ने 15 बार स्ट्राइक करने की कोशिश की जबकि मलेशिया सिर्फ 3 बार ही ऐसा कर पाई। दूसरे क्वार्टर में मलेशिया की टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन फैजल सारी के फ्लिक को नीदरलैंड के गोलकीपर ने नाकाब कर दिया। इसके बाद नीदरलैंड के जोरिट क्रून को ग्रीन कार्ड मिला और उन्हें 2 मिनट के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा।

तीसरे क्वार्टर के गेम में क्या हुआ
पहले हाफ तक नीदरलैंड की टीम पूरी तरह से मलेशिया पर हावी रही और करीब 70 प्रतिशत समय तक गेंद नीदरलैंड के कंट्रोल में रही जबकि मलेशया के नियंत्रण में सिर्फ 30 प्रतिशत रही। मलेशिया टीम का निक नेम स्पीडी टाइगर्स है और वह हमेशा बाईं तरफ से ही अटैक करती रही। तीसरे क्वार्टर में मलेशिया टीम को दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम कोई गोल नहीं कर पाई। इसी दौरान डच टीम के कप्तान ब्रिंकमैन को चोट लगी और मैदान से बाहर जाना पड़ा। नीदरलैंड की टीम की लीड 2-0 ही रही।

चौथे क्वार्टर में 4-0 से जीता नीदरलैंड
नीदरलैंड की टीम के लिए चौथे क्वार्टर में ट्यून बींस ने चौथा गोल किया और यह उनका पहला इंटरनेशनल गोल रहा। इसके बाद नीदरलैंड की टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और टीम गोल नहीं कर पाई। इसके बाद नीदरलैंड के जोरिट क्रून ने अंतिम मिनटों में टीम के लिए चौथा गोल कर दिया। यह मैच नीदरलैंड ने 4-0 से जीत लिया और मलेशिया की टीम कोई भी गोल नहीं कर पाई।

यह भी पढ़ें

New Zealand V/S Chile: न्यूजीलैंड ने चिली को 3-1 से हराया, कंटार्डो ने देश के लिए किया वर्ल्ड कप का पहला गोल
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!