हैदराबाद पुलिस ने बुधवार को अभिनेता सिद्धार्थ पर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के खिलाफ ट्विटर पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए मामला दर्ज किया।
स्पोर्ट्स डेस्क: हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने बुधवार को अभिनेता सिद्धार्थ (Siddharth) पर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के खिलाफ ट्विटर पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए मामला दर्ज किया।
एक महिला की शिकायत पर दर्ज हुई FIR
हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम विंग के डीसीपी केवीएम प्रसाद ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया, "प्रेरणा नाम की एक महिला ने साइबर क्राइम विंग से संपर्क किया और ट्विटर पर शटलर साइना नेहवाल के खिलाफ उनकी सेक्सिस्ट टिप्पणी के लिए अभिनेता सिद्धार्थ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।"
सिद्धार्थ को जल्द भेजा जाएगा नोटिस
पुलिस अधिकारी ने इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया, "शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 509 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामला दर्ज हो चुका है तो जल्द ही सिद्धार्थ को नोटिस भेजा जाएगा।"
क्या है मामला-
दक्षिण सिनेमा के फिल्म स्टार सिद्धार्थ साइना नेहवाल पर अपने अभद्र कमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं। साइना को लेकर सिद्धार्थ ने सोमवार को एक द्विअर्थी ट्वीट किया था। दरअसल, साइना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लेकर एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट में पीएम के पंजाब में सुरक्षा को लेकर हुई चूक पर चिंता व्यक्त की थी। साइना ने पोस्ट के जवाब में सिद्धार्थ ने एक द्विअर्थी जवाब देते हुए उनका सार्वजनिक रूप से अपमान किया। ये विवाद अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कई लोग इस मामले में खुलकर साइना का समर्थन कर रहे हैं।
सद्गुरु से लेकर सुरेश रैना तक साइना के सपोर्ट में
हर क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों ने सिद्धार्थ के कमेंट की निंदा करते हुए साइना नेहवाल का सपोर्ट किया था। साइना का साथ देने वालों में ईशा फाउंडेशन के संस्थापक व आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु से लेकर क्रिकेटर सुरेश रैना रहे थे। राष्ट्रीय महिला आयोग से लेकर कई महिला संगठनों ने भी सिद्धार्थ के व्यवहार की आलोचना की है।
साइना ने क्या ट्वीट किया था?
दरअसल, साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े हों, तो वह देश अपने आप को सुरक्षित नहीं कह सकता है। पंजाब में जो हुआ, मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। साइना नेहवाल के इसी ट्वीट पर एक्टर सिद्धार्थ ने ट्वीट करते हुए द्विअर्थी शब्दों का इस्तेमाल किया और आगे लिखा कि 'शेम ऑन यू रिहाना'।
सिद्धार्थ ने लेटर लिखकर मांगी थी माफी
सिद्धार्थ ने लेटर लिखते हुए कहा था- "प्रिय साइना, मैं अपने अशिष्ट जोक के लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूं, जिसे मैंने आपके ट्वीट के जवाब में चंद दिन पहले लिखा था। मैं आपसे असहमत हो सकता हूं, लेकिन गुस्से या निराशा में भी मैंने जिन शब्दों और लहजे का इस्तेमाल किया, उसे सही नहीं ठहराया जा सकता है। मैं अपने जोक के लिए शर्मिंदा हूं। मैं हमेशा से नारीवाद का सपोर्टर रहा हूं। एक महिला के रूप से आप पर तंज करने का मेरा कोई इरादा नहीं था। मुझे उम्मीद है कि आप मेरे माफीनामे को स्वीकार करेंगी। आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी।"
पीएम की सुरक्षा में पंजाब में हुई चूक का है मामला
5 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी को पंजाब के बठिंडा से हुसैनीवाला स्थित शहीद स्मारक जाना था। हेलिकॉप्टर के लिए मौसम सही नहीं होने की वजह से उन्होंने सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया। वह शहीद स्मारक से 30 किमी दूर थे, कि एक ओवरब्रिज पर उनके काफिले के आगे किसान प्रदर्शनकारी आ गए। इस बीच प्रधानमंत्री का काफिला 15 से 20 मिनट रुका रहा और फिर उसे वापस लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें:
Saina Nehwal के पिता भी Siddharth के बयान से नाराज, कहा- "उन्हें खुलकर सामने आकर माफी मांगनी चाहिए"
Corona के बढ़ते प्रकोप से फिर बैकफुट पर आया BCCI, इस बड़े टूर्नामेंट को किया स्थगित