India Open 2022: फाइनल मुकाबले में लोह कीन येह से भिड़ेंगे भारत के लक्ष्य सेन

भारत के लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने रविवार को इंडिया ओपन 2022 (India Open 2022) के पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला खेलेंगे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने रविवार को इंडिया ओपन 2022 (India Open 2022) के पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला खेलेंगे। फाइनल मुकाबले में लक्ष्य का सामना सिंगापुर के लोह कीन येह (Loh Keen Yeh) से होगा। उत्तराखंड के 20 साल के खिलाड़ी लक्ष्य को टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता दी गई है। 

लक्ष्य ने सेमीफाइनल में योंग के हराया

Latest Videos

शनिवार को इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में सेन ने मलेशिया के एनजी त्जे योंग को हराया था। सेन ने योंग को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 19-21, 21-16, 21-12 हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। लक्ष्य ने अपने पहले विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

लक्ष्य ने योंग को ऐसे हराया

पहले गेम के दौरान दिसंबर में बीडब्ल्डूएफ विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले सेन ने 1-4 से नीचे के स्तर के स्कोर पर 4-4 से वापसी की, उसके बाद उन्होंने 10-7 के स्कोर के साथ अपनी बढ़त बनाई।

इसके बाद योंग ने 14-14 के स्तर के स्कोर के साथ खेल में संघर्ष किया और सेन ने फिर अपने प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बनाई। मलेशियाई खिलाड़ी ने भारतीय शटलर के खिलाफ अपना पहला गेम जीता। दूसरे गेम की शुरुआत थोड़ी उतार चढ़ाव वाली रही, क्योंकि सेन ने गेम में थोड़ा बदलाव किया और उसने 21-16 से गेम जीत लिया। 

दो खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद हुई योंग की वापसी

खेल में यांग की वापसी दो खिलाड़ियों के जाने के बाद हुई, क्योंकि युगल जोड़ी कोविड-19 से संक्रमित हो गई थी। सेन ने सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद कहा, "मुझे लगता है कि हम दोनों अच्छा खेले हैं और रविवार को होने वाले मैच के लिए मैं उत्सुक हूं।" 

यह भी पढ़ें: 

India Open 2022: महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंची PV Sindhu

कौन है नागपुर में रहने वाली 20 साल की ये लड़की, जिसने साइना नेहवाल को भी हरा दिया..उलटफेर कर रच दिया इतिहास

India Open 2022: पीवी सिंधु ने 30 मिनट में मुकाबला जीतकर अगले दौर में किया प्रवेश, साइना हुईं उलटफेर की शिकार

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह