सार
भारतीय शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) इंडिया ओपन बैटमिंटन टूर्नामेंट 2022 (India Open Badminton Tournament 2022) के महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) इंडिया ओपन बैटमिंटन टूर्नामेंट 2022 (India Open Badminton Tournament 2022) के महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। के अलावा युवा शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) और आकर्षी कश्यप (Aakarshi Kashyap) ने भी अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सिंधु ने 36 मिनट में जीता मुकाबला
भारतीय शटलर सिंधु ने शुक्रवार को अश्मिता चालिहा को सीधे सेटों में 21-7, 21-18 से हराया। सिंधु ने यह मुकाबला 36 मिनट में ही अपने नाम कर लिया। सिंधु ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए चाहिला को मैच में पैर जमाने का एक भी मौका नहीं दिया और लगातार दबाव बनाए रखा। पहले गेम में तो चालिहा पूरी तरह से लाचार नजर आई। दूसरे गेम में उन्होंने कुछ संघर्ष किया लेकिन वे मैच का परिणाम बदलने में नाकामयाब रहीं।
लक्ष्य सेन ने एचएस प्रणय को हराया
दूसरी ओर युवा शटलर लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनुभवी खिलाड़ी एचएस प्रणय को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 14-21, 21-9, 21-14 से हराया। लक्ष्य और प्रणय का यह मुकाबला 60 मिनट तक चला जिसमें दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। एक अन्य मुकाबले में पी. कश्यप ने मालविका बंसोड़ को सीधे सेटों में 21-12, 21-15 से हरा दिया। कश्यप ने यह मुकाबला 46 मिनट में अपने नाम किया।
इंडिया ओपन में शुक्रवार को सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी का सामना मलेशियाई जोड़ी लोह कीन हेन और लोह कीन हेन से होगा। नई दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में चल रहा इंडिया ओपन 2022 बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट सीरीज का हिस्सा है। जिसमें भारत के कई चोटी के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
उलटफेर का शिकार होकर साइना हारकर टूर्नामेंट से बाहर
इससे पूर्व गुरुवार को स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल इंडिया ओपन 2022 में उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। 35 मिनट तक चले दूसरे दौर के मुकाबले में उन्हें भारतीय खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने सीधे सेटों में 21-17, 21-9 से हरा दिया। 20 साल की मालविका के बैडमिंटन करियर की यह बड़ी उपलब्धि है। जीत के बाद उन्होंने कहा, "साइना मेरी आदर्श हैं और रहेंगी।"
श्रीकांत समेत सात खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
इससे पूर्व बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (Badminton World Federation) ने गुरुवार को पुष्टि की कि COVID-19 के सकारात्मक परीक्षण के बाद 7 खिलाड़ियों ने इंडिया ओपन 2022 से अपना नाम वापस ले लिया गया है। बीडब्ल्यूएफ ने बयान जारी कर कहा, "खिलाड़ियों के मंगलवार को किए गए अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण के सकारात्मक परिणाम आए हैं। इसके बाद सात खिलाड़ियों टूर्नामेंट से वापस ले लिया है।"
यह भी पढ़ें:
IPL 2022 Update: KKR ने इस पूर्व क्रिकेटर को बनाया गेंदबाजी कोच
IPL 2022 Update: इस खिलाड़ी को CSK की कप्तानी सौंप सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी
IPL 2022 के लिए प्लान B, श्रीलंका ने BCCI को दिया मेजबानी करने का प्रस्ताव