Indonesia Masters Open: सेमीफाइनल में हार के साथ समाप्त हुआ पीवी सिंधु का सफर

इंडोनेशिया मास्टर्स ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (Indonesia Masters Open Badminton Tournament) में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु  (PV Sindhu) को सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2021 6:26 AM IST / Updated: Nov 20 2021, 12:16 PM IST

इंडोनेशिया मास्टर्स ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (Indonesia Masters Open Badminton Tournament) में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु  (PV Sindhu) का सफर हार के साथ खत्म हो गया है। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को सेमीफाइनल मुकाबले में अकाने यामागुची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। 

बड़े मुकाबले में आसानी से हारी पीवी सिंधु: 

26 साल की पीवी सिंधु ने शानदार तरीके से सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन इस बड़े मुकाबले में वे दबाव के आगे बुरी तरह से टूट गई। सिंधु ने यामागुची के खिलाफ 32 मिनट में ही हथियार डाल दिए। महिला बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में 3 नंबर की जापानी खिलाड़ी यामागुची ने सिंधु को महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में 21-13, 21-9 से हरा दिया। इससे पूर्व फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी सिंधु को सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर होना पड़ा था। 

अब श्रीकांत से उम्मीद: 

खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही पीवी सिंधु के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब भारत की उम्मीदें किदांबी श्रीकांत से जुड़ गई हैं। श्रीकांत भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं जहां उनका मुकाबला थाईलैंड के युवा खिलाड़ी कुनलावुत विटिडसर्न और मौजूदा वर्ल्ड टूर फाइनल्स चैंपियन डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने हमवतन एचएस प्रणय को हराया था। श्रीकांत ने प्रणय को 38 मिनट तक चले मुकाबले में 21-7, 21-18 से हराया था।   

दुर्भाग्यशाली रहे प्रणय: 

भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय दुर्भाग्यशाली रहे और अपने ही देश के श्रीकांत के हाथों हारकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। पिछले मैच में ही उन्होंने एक बड़ा उलटफेर किया था। उन्होंने टोक्यो 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट विक्टर एक्सेलसन को एक गेम से हराया था। प्रणय साल 2014 में इंडोनेशिया मास्टर्स ओपन के चैंपियन भी रह चुके हैं। इस बार वे अच्छी लय में थे और माना जा रहा था कि वे इस बार भी खिताब जीत सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: 

Milkha singh: कोलंबो की गलियों में निर्मल के प्यार में उड़ने लगे थे फ्लाइंग सिख, ऐसी थी दोनों की लव स्टोरी

IND vs NZ: कीवियों के खिलाफ 2-0 की विजयी बढ़त, भारत ने दूसरा मैच 7 विकेट से जीता, डेब्यू मैच में चमके हर्षल

Ab De Villiers Retirement: डिविलियर्स के संन्यास की खबर आते ही भावुक हुए विराट कोहली, कहा- I Love You

 

Read more Articles on
Share this article
click me!