
FIFA World Cup 2022. फीफा वर्ल्डकप 2022 (FIFA World Cup) में ग्रुप सी से अर्जेंटीना और पोलैंड (Argentina and Polland) की टीमें राउंड-16 में पहुंच चुकी हैं। अर्जेंटीना के कप्ताना लियोनेल मेसी ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और टीम अब प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। ग्रुप सी के एक मुकाबले में अर्जेंटीना ने पोलैंड को 2-0 से हरा दिया। इसके बावजूद दोनों टीमें राउंड-16 में पहुंच चुकी हैं।
मैराडोना को पीछे छोड़ा
मैराडोना का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मेसी को कोई गोल नहीं करना बड़ा, वे सिर्फ मैदान पर उतरे और मैराडोना का रिकॉर्ड टूट गया। दरअसल मेसी अब अर्जेंटीना के लिए फीफा वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मैराडोना ने जहां वर्ल्डकप के कुल 21 मैच खेले थे, वहीं लियोनेल मेसी अब 22 मैच खेलकर उनसे आगे निकल चुके हैं। मेसी गोल करने के मामले में भी आगे निकल चुके हैं क्योंकि शुरू के दोनों मैच में मेसी ने गोल किए। पोलैंड के खिलाफ एक पेनाल्टी से गोल करने का मौका मेसी को मिला लेकिन वे गोल नहीं कर पाए।
संघर्षपूर्ण रहा पोलैंड-अर्जेंटीना का मैच
पोलैंड और अर्जेंटीना के बीच आक्रामक मुकाबला देखने को मिला और अर्जेंटीना ने शुरू से ही पोलैंड पर हमाल शुरू कर दिया। पहले हाफ तक अर्जेंटीना ने पोलैंड पर करीब 6 बार टारगेट हिट किया लेकिन पोलैंड के डिफेंस ने कामयाब नहीं होने दिया। पहले हाफ में दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर पाईं। दूसरा हाफ शुरू हुआ अर्जेंटीना ने पोलैंड पर पहला गोल दाग दिया। मैच के 46वें मिनट में अर्जेंटीना के एलिस्टर ने यह गोल किया। इसके बाद 67वें मिनट में अर्जेंटीना ने दूसरा गोल भी कर दिया और मैच में 2-0 से आगे हो गया। यह मैच अर्जेंटीना ने 2-0 से जीत लिया।
यह भी पढ़ें