Pro Kabaddi League: 22 दिसंबर से शुरू होगा कबड्डी का रोमांच, मैच में दर्शकों को NO ENTRY

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से होने जा रही है। इस बार के मैच बिना दर्शकों के ही आयोजित होंगे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: 
भारत के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से होने जा रही है। कोरोना प्रकोप के चलते इस बार टूर्नामेंट बंदिशों के साथ आयोजित होगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 12 टीमों के एक साथ एक ही होटल में रखा जाएगा। खिलाड़ियों को किसी भी बाहरी व्यक्ति से मिलने की आजादी नहीं होगी। सभी खिलाड़ियों को सख्ती के साथ बॉयो बबल का पालन करना होगा। 

बिना दर्शकों के आयोजित होंगे मैच: 
जो लोग स्टेडियम में बैठकर कबड्डी का लुत्फ उठाते थे उन्हें इस बार निराशा हाथ लगेगी। इस बार के मैच बिना दर्शकों के ही आयोजित होंगे। सभी मैचों के लाइव प्रसारण होंगे उसी के माध्यम से दर्शक प्रो कबड्डी लीग के मैच देख सकेंगे। 

Latest Videos

बुधवार को आयोजकों ने इस आयोजन से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक की। लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने कहा, "सीजन के सभी मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे। पहले चार दिनों तक ट्रिपल हेडर का आयोजन किया जाएगा। सीजन का शुरुआती मुकाबला यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच होगा। दूसरा मैच सदर्न डर्बी और तेलुगु टाइटन्स के बीच होगा, जबकि तीसरा मैच यूपी योद्धा और गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। ट्रिपल-हेडर मैच टूर्नामेंट के दौरान केवल शनिवार को खेले जाएंगे, जो कि शाम 7:30 बजे, रात 8:30 बजे और रात 9:30 बजे शुरू होंगे। "

आठवें सीजन के पहले हाफ का शेड्यूल आ गया है, जबकि दूसरे हाफ का शेड्यूल अगले साल जनवरी के मध्य में आएगा। कोरोना महामारी के बीच खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर को पूरी तरह से सुरक्षित बायो-बबल में बदल दिया है। अधिकारियों द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सभी 12 टीमें एक ही स्थान पर रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: 

IPL Retention: खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद सभी फ्रेंचाइजी के पास पर्स में बचा है इतना पैसा

ICC Rankings: आईसीसी ने जारी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग, Joe Root पहले नंबर पर, टॉप 10 में 2 भारतीय

IPL Retention: ये हैं आईपीएल 2022 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna