French Open Badminton: सेमीफाइनल में थम गया पीवी सिंधु का सफर, जापानी खिलाड़ी से मिली हार

Published : Oct 30, 2021, 06:12 PM IST
French Open Badminton: सेमीफाइनल में थम गया पीवी सिंधु का सफर, जापानी खिलाड़ी से मिली हार

सार

भारत की पीवी सिंधु फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु को जापान की सयाका ताकाहाशी के सामने हार का सामना करना पड़ा है। 

स्पोर्ट्स डेस्कः भारतीय शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) का सफर फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में खत्म हो गया है। शनिवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की सयाका ताकाहाशी के हाथों सिंधु को हार का सामना करना पड़ा। दोनों के बीच तीन गेम तक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, लेकिन मैच जापानी खिलाड़ी के पक्ष में गया। सिंधु ने जापानी खिलाड़ी काफी हद तक परेशान किया लेकिन अंत में उन्हें 18-21, 21-16, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। 

सिंधु-ताकाहाशी का जीत-हार का रिकॉर्ड बराबरी पर

सिंधु का सेमीफाइनल तक का सफर बेहद शानदार रहा था लेकिन खिताब से एक कदम पहले उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। वर्ल्ड रैंकिंग में 7वें नंबर की सिंधु और वर्ल्ड रैंकिंग में 15वें नंबर की सयाका ताकाहाशी के बीच यह 8वां मुकाबला था। अब दोनों के बीच हार-जीत का रिकॉर्ड बराबरी पर आ गया है। चार मैचों में सिंधु ने बाजी मारी है तो वहीं जापानी खिलाड़ी का पलड़ा चार बार भारी रहा। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच पिछली बार डेनमार्क ओपन में आमना-सामना हुआ था तब सिंधु को हार का सामना करना पड़ा था। 

इससे पहले शनिवार को ही खेले गए महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधु ने थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय खिलाड़ी ने थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को सीधे सेटों में 21-14, 21-14 से हराया था। 

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में कुछ ऐसा रहा सिंधु का सफर...

पहला दौर- पहले दौर के मुकाबले में पीवी सिंधु ने डेनमार्क की जूली डेवाल जेकबसन को सीधे सेटों में 21-15, 21-18 से हराया था। 

दूसरा दौर- दूसरे दौर के मुकाबले में पीवी सिंधु ने डेनमार्क की ही लाइन क्रिस्टोफरसन को सीधे सेटों में 21-19, 21-9 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। 

तीसरा दौर (क्वार्टर फाइनल)- क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को सीधे सेटों में 21-14, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। 

सेमीफाइनल- सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को जापानी खिलाड़ी सयाका ताकाहाशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। तीन राउंड तक चले रोमांचक मुकाबले में सिंधु को 18-21, 21-16, 12-21 से हार का मुंह देखना पड़ा। 

यह भी पढ़ेंः 

French Open Badminton: पीवी सिंधु ने अगले दौर में किया प्रवेश, कई स्टार खिलाड़ी हारकर बाहर

French Open Badminton: क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय स्टार पीवी सिंधु

Video: 'बच्ची ने कहा आप हमारे हीरो'... नीरज चोपड़ा की सादगी ने जीत लिया सबका दिल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ