
स्पोर्ट्स डेस्क: भुवनेश्वर में आयोजित हो रहे जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2021 (Junior Hockey World Cup 2021) में भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम (Indian Men's Junior Hockey Team) ने जीत का खाता खोल लिया है। गुरुवार रात खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने कनाडा को 13-1 के विशाल अंतर से हरा दिया।
भारत की ओर संजय-अरिजीत ने जमाई हैट्रिक:
इससे पहले में भारत ने जूनियर वर्ल्ड कप 1982 में सिंगापुर को 13-0 से हराकर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया था। टीम ने भारत की ओर से लगातार दूसरे मैच में संजय ने 3 गोल दागे। इसके अलावा अरिजीत सिंह भी 3 गोल दागने में कामयाब रहे। भारत का अगला मुकाबला 27 नवंबर को पोलैंड से होगा।
वर्ल्ड कप के दूसरे दिन बना गोलों बना रिकॉर्ड:
हॉकी वर्ल्ड कप के दूसरे दिन गोलों का एक नया रिकॉर्ड बना। सभी टीमों ने मिलकर कुल 70 गोल दाग दिए, ये एक दिन में किसी भी टूर्नामेंट में दागे गए सर्वाधिक गोलों का रिकॉर्ड है। दिग्गज टीमों अर्जेंटीना, नीदरलैंड और स्पेन ने अपने-अपने मैच बड़े अंतर से जीते। टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहले तीन मैचों में 48 गोल किए गए, जिसमें अर्जेंटीना ने स्पेन से पहले सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करके नया रिकॉर्ड बनाया। अर्जेंटीना ने स्पेन के खिलाफ 14-0 से जीत हासिल की।
संयुक्त राज्य अमेरिकी टीम ने हासिल की रिकॉर्डतोड़ जीत:
अगले मुकाबले में नीदरलैंड ने दक्षिण कोरिया के साथ एक मैच में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड बनाकर 12-5 से हरा दिया। इस मैच में दोनों टीमों ने कुल 17 गोल किए। स्पेन ने संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ गोल दागकर 17-0 से मैच अपने नाम किया। ये किसी एक मैच में किसी टीम द्वारा दागे गए सर्वाधिक गोल का एक रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड मैच के पहले दिन के खेल के यादगार पल