पीवी सिंधु की लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस, हांगकांग (चीन) की चेउंग नगन यी को सीधे मुकाबले में हराया

पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में लगातार दूसरा मैच जीता। बुधवार को उन्होंने हांगकांग (चीन) की चेउंग नगन यी को सीधे मुकाबले में हराया।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय शटलर और रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में लगातार दूसरा मैच जीता। बुधवार को उन्होंने  हांगकांग (चीन) की चेउंग नगन यी को सीधे मुकाबले में हराया। सिंधु ने करीब 35 मिनट में इस मुकाबले को 21-9, 21-16 से जीता। वर्ल्ड रैकिंग में 34वें नंबर की CHEUNG Ngan Yi ने दूसरे गेम में उन्हें थोड़ी टक्कर देने की कोशिश की और 10-10 से स्कोर बराबर भी किया। लेकिन फिर सिंधु आगे ही बढ़ती चली गई और आखिर में मुकाबला जीत लिया। इसके साथ ही ग्रुप स्टेज पर लगातार दूसरी जीत के साथ पीवी सिंधु नॉकआउट राउंड में पहुंच गई हैं।

2016 की सिल्वर मेडल विजेता के लिए यह लगातार दूसरी जीत है। सिंधु ने रविवार को इज़राइल के केन्सिया पोलिकारपोवा को 21-7, 21-10 से हराने के बाद रविवार को अपने टोक्यो अभियान की अच्छी शुरुआत की। पूरा मैच सिर्फ 28 मिनट तक चला। वह अब टोक्यो 2020 में रियो के अपने सिल्वर को गोल्ड में तब्दील करना चाहती हैं। कुछ ऐसी ही उम्मीद भारत को भी उनसे है।

वहीं, मंगलवार को चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की भारत की पुरुष युगल जोड़ी ने ग्रुप ए प्ले स्टेज के एक महत्वपूर्ण फाइनल गेम में ग्रेट ब्रिटेन की बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी को हराया। भारतीय जोड़ी ने अपने अंतिम ग्रुप चरण मैच में लेन और वेंडी को 21-17, 21-19 से मात दी थी।

ये भी पढ़ें- इतनी मुश्किल होती है एक एथलीट की जिंदगी, ना खाने को मिलती है फेवरेट चीज ना अपनों से बात करने का होता है समय

मैच हारने से निराश थी एथलीट, कोच ने पीछे से आकर किया ऐसा, मेडल की जगह लव लाइफ में मिली जीत

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी