Tokyo Paralympics 2020: बैडमिंटन में नोएडा के DM साहब ने हारकर भी जीता सिल्वर, PM ने दी बधाई

नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट और पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj) ने फ्रांस के लुकास मजूर के खिलाफ पुरुष एकल SL4 स्पर्धा के फाइनल में हारकर रविवार को टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता। 

स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार, 5 सितंबर को टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Tokyo Paralympics 2020) की क्लोजिंग सेरेमनी से पहले भारत के नाम एक और पदक आया है। नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट और पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल यतिराज ने फ्रांस के लुकास मजूर (Lucas Mazur) के खिलाफ पुरुष एकल SL4 स्पर्धा के फाइनल (Badminton SL4 final) में हारकर गए, लेकिन उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम है। कोर्ट 1 - योयोगी नेशनल स्टेडियम में फ्रांस के लुकास ने 1 घंटे 2 मिनट में 15-21, 21-17, 21-15 से जीत दर्ज की।

प्रधानमंत्री ने डीएम सुहास के जीत को खेल और प्रशासन का बेहतर मेल बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा आपने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया। बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

1 घंटे 2 मिनट चले इस मैच में भारतीय पैराएथलीट सुहास ने बेहतर रणनीति से पहला गेम 20 मिनट में 21-15 से आसानी से अपने नाम कर लिया। लेकिन फ्रांस के खिलाड़ी मजूर हार मानने को तैयार नहीं थे और उन्होंने दूसरे सेट में वापसी की और दूसरे गेम को 22 मिनट में 21-17 से जीतकर मैच को निर्णायक राउंड में ले गए। 

फाइनल राउंड में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को शुरुआती फायदा उठाने के लिए कोई जगह नहीं दी। फिर सुहास ने 11-10 के छोटे अंतर से बढ़त हासिल। लेकिन शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी ने एक बार फिर शानदार खेलकर 19-15 की बढ़त हासिल कर ली। मजूर ने जल्द ही 5 अंक ले लिए और तीसरा सेट 21-15 से 21 मिनट में जीतकर गोल्ड मेडल आपने नाम किया। वहीं, सुहास को रजत से संतोष करना पड़ा। 

बता दें कि पैरालंपिक में पहली बार बैडमिंटन को शामिल किया गया है। जिसमें भारत के 7  खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें से 6 खिलाड़ी विभिन्न कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंचे। वहीं, तीन खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे। जिसमें शनिवार को प्रमोद भगत ने गोल्ड और मनोज सरकार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। वहीं, रविवार को नोएडा के डीएम सुहास को सिल्वर मेडल मिला। इसके साथ ही अब भारत के टोक्यो में 18 मेडल हो चुके हैं। जिसमें 4 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Tokyo Paralympics 2020 की क्लोजिंग सेरेमनी : भारत की शान Avani Lekhara होंगी ध्वजवाहक

बैडमिंटन में मिला भारत को गोल्ड के साथ ब्रॉन्ज, पीएम मोदी ने प्रमोद भगत और मनोज सरकार को फोन कर दी बधाई

खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ा रहे पीएम मोदी, अमेरिकी एथलीट ने इस सपोर्ट को बताया गोल्ड मेडल से भी बड़ा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara