वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत की बेटी का जलवा, पहली बार भारत को दिलाया मैडल

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (WWC) में सिल्वर मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक की सराहना की।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2021 3:41 AM IST / Updated: Oct 08 2021, 09:14 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक (Anshu Malik) ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। वह वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (World Wrestling Championships) में सिल्वर मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं। अंशु नॉर्वे, ओस्लो में 57 किलोग्राम वर्ग में ओलंपिक पदक विजेता हेलेन मारौलिस से 4-1 से फाइनल हार गईं। मारौलिस ने इस चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद गोल्ड मैडल जीता और अंशु ने सिल्वर अपने नाम किया। उनकी इस जीत के बाद केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अंशु मलिक की सराहना की और कहा कि हमें गर्व है।

मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा कि 'अंशु आप पर गर्व है! यही भावना है! प्रतिष्ठित विश्व चैम्पियनशिप में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान।'

अंशु से पहले गीता फोगाट (2012), बबीता फोगाट (2012), पूजा ढांडा (2018) और विनेश फोगाट (2019) विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं। हालांकि, अंशु ने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल अपने नाम किया है।

बता दें कि, अंशु मलिक 2016 से SAI नेशनल एक्सीलेंस सेंटर लखनऊ से ट्रेनिंग ली हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में ओलंपिक में अपना डेब्यू किया और अब कुश्ती की दुनिया में सिल्वर जीतने वाली इतिहास की पहली महिला बन गई हैं। अंशु मलिक अबतक दो एशियाई चैम्पियनशिप में एक गोल्ड और एक सिल्वर अपने नाम कर चुकी हैं।

इसके साथ ही, पहलवान सरिता मोर (Sarita Mor) ने गुरुवार को वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया। सरिता मोर ने स्वीडन की सारा लिंडबोर्ग को 8-2 से हराकर महिलाओं के 59 किग्रा में कांस्य पदक जीता। वह 2021 चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गईं।

ये भी पढ़ें- 'भारत ना हो, तो हम तबाह हो जाएंगे', आखिरकार पाकिस्तान ने कबूली अपनी लाचारी, PCB चीफ रमीज रजा ने किया खुलासा

कंजी आंखे-सुनहरे बाल, इतनी खूबसूरत हैं दीपक की होने वाली दुल्हनियां, स्टाइल में देती है बड़ी एक्ट्रेसेस को मात

ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप: भारत की महिला 25 मीटर पिस्टल टीम ने जीता गोल्ड

Share this article
click me!