हैवान भी इस पिता की करतूत देख झुका ले नजरें, बेटी को डर्टी फिल्म दिखा करता था रेप..अब सलाखों के पीछे

Published : Aug 22, 2020, 03:51 PM IST
हैवान भी इस पिता की करतूत देख झुका ले नजरें, बेटी को डर्टी फिल्म दिखा करता था रेप..अब सलाखों के पीछे

सार

पिता ने अपनी ही 13 साल की नाबालिग बेटी से रेप करने के मामले में अदालत ने आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई। बता दें कि बाप बेटी के रिश्तों को कलंकित करने वाली यह घटना 10 फरवरी 2019 सूरत में सामने आई थी, जहां हैवान पिता ने बेटी का दुष्कर्म किया था।  

सूरत. पिता ने अपनी ही 13 साल की नाबालिग बेटी से रेप करने के मामले में अदालत ने आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई। बता दें कि बाप बेटी के रिश्तों को कलंकित करने वाली यह घटना 10 फरवरी 2019 सूरत में सामने आई थी, जहां हैवान पिता ने बेटी का दुष्कर्म किया था। कोरोना के कहर के चलते रेप के इस मामले की सुनवाई ऑनलाइन हुई।

बेटी को अश्लील फिल्म दिखाकर पिता ने किया रेप
यह शर्मनाक घटना सूरत शहर के रांदेर में हुई थी। जहां रमेश जैसर नाम के आरोपी ने बेटी को मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाकर 3 बार दुष्कर्म किया था। एक दिन मासूम ने इस मामले की जानकारी अपने स्कूल के प्रिंसिपल के सामने अपने पिता की करतूर को बयां किया।

बेटी को न्याय दिलाने के लिए छोड़ दिया पति का साथ
वहीं बच्ची ने मां को भी पिता की इस हैवानियत के बारे में बताया, महिला ने बेटी का दर्द देखकर पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बेटी को न्याय दिलाने के लिए उसने पति को छोड़ दिया और एक साल तक केस लड़ती रही। उसने ठान लिया था कि मुझे मेरे घर उजड़ने का डर नहीं है, ऐसे हैवान की जगह मेरे घर में नहीं उसको तो जेल में होना चाहिए।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग