केजरीवाल का कहना था कि अगर गोवा में AAP की सरकार बनती है तो हर युवा को रोजगार देंगे। अगर किसी को रोजगार नहीं दे पाए तो उसे 3 हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देंगे।
पणजी। गोवा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यहां इस बार आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में है। रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में बड़े वादे किए। केजरीवाल ने कहा कि AAP आजाद भारत की सबसे ईमानदार पार्टी है। PM मोदी ने खुद हमें सबसे ईमानदार सरकार होने का सर्टिफिकेट दिया है। पीएम मोदी ने मेरे और मनीष सिसोदिया के खिलाफ रेड करवाई। हमारे 21 विधायकों को गिरफ्तार किया और 400 फाइलों की जांच की गई, लेकिन हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला। हम भ्रष्टाचार नहीं करते हैं। गोवा में भी अगर सरकार बनी तो बहुत ईमानदारी के साथ सरकार चलाएंगे। यहां भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे।
केजरीवाल का कहना था कि अगर गोवा में AAP की सरकार बनती है तो हर युवा को रोजगार देंगे। अगर किसी को रोजगार नहीं दे पाए तो उसे 3 हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देंगे। इसके अलावा, 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए दिए जाएंगे। 2500 रुपए आधार गृह भत्ता भी देंगे। पानी-बिजली मुफ्त देंगे। राज्य में 24 घंटे बिजली भी आएगी। केजरीवाल ने पूछा कि क्या Congress-BJP कह रही है हम अच्छे School-Hospital बनाएंगे, बिजली-पानी देंगे? वो बस कह रहे हैं- इस बार हमें Vote दो, हमारी बारी है लूटने की। सिर्फ आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है।
कांग्रेस के 17 में 15 विधायक बिके, जनता वोट क्यों देगी
उन्होंने पूछा- गोवा में बीजेपी ने क्या किया है? क्या आपको मुफ्त पानी मिल रहा है? भाजपा केवल भ्रष्टाचार करने में व्यस्त है। किस प्रकार से मतदान होगा? जनता को जोड़-तोड़ की राजनीति से कोई मतलब नहीं है। जनता चाहती है- उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। उनका अच्छा इलाज हो। वह हम करने को तैयार हैं। जैसे हम मुफ्त बिजली आदि की गारंटी दे रहे हैं। कांग्रेस भी ये गारंटी दे रही है कि उसका हर वोट बीजेपी को जाएगा। कोई गोवावासी कांग्रेस को वोट क्यों देगा? उनके 17 में से 15 विधायक बिक गए।
प्रत्येक परिवार सालाना 10 लाख रुपए बचा सकता
केजरीवाल ने एक गणित भी समझाया। कहा- यदि AAP को वोट देते हैं तो गोवा का प्रत्येक परिवार सालभर में सीधे 10 लाख बचाएगा। बिजली मुफ्त रहेगी और बल्ब के 6 हजार रुपए बचेंगे। घर में दो महिलाएं होंगी तो सरकार से 24 हजार रुपए आएंगे। एंबुलेंस और निशुल्क चिकित्सा पर 50 हजार बचेंगे। पुस्तकें और शिक्षा में 72 हजार की बचत होगी। बेरोजगारी भत्ता के रूप में 36 हजार रुपए मिलेंगे। पीने योग्य पानी मुफ्त मिलेगा। इसमें 2 हजार रुपए बचेंगे। ऐसे में बीजेपी/कांग्रेस को वोट क्यों दें, जब AAP को वोट देकर 10 लाख बचा सकते हैं? भ्रष्टाचार मुक्त शासन हमारे डीएनए में है।
गोवा के लिए 13 सूत्री एजेंडा:
Goa Assembly Elections 2022: BJP 38 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, 2 दिन बाद होगी प्रत्याशियों की घोषणा
Goa Election 2022: सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, चुने गए उम्मीदवारों के नाम
Goa Election 2022 : पूर्व मंत्री माइकल लोबो का बड़ा आरोप, कहा - मनोहर पर्रिकर की विरासत भूल चुकी है भाजपा