गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी की रिकार्ड तोड़ जीत आप ने की एंट्री, कांग्रेस को झटका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तहसील पंचायतों के चुनावों में लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ था। आंकड़ों के अनुसार, 81 नगरपालिकाओं में 58.82 प्रतिशत मतदान हुआ, 31 जिला पंचायतों में 65.80 प्रतिशत और 231 तहसील पंचायतों में 66.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
 

गुजरात।  स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना मंगलवार को चल रही है। अब तक के आए रुझानों में बीजेपी सबसे आगे चल रही है। बता दें, नगर पालिका की 8,473 सीटों, जिला पंचायत की 980 और तहसील पंचायत की 4,773 सीटों के लिए कुल 36,008 बूथों पर मतदान हुआ था। जिसमें  नगरपालिका की 8473 सीटों में से 253 पर बीजेपी, 8 में कांग्रेस और 3 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं।

जिला पंचायत में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन
जिला पंचायत की 980 में से 539 सीटों के रुझान आए हैं, जहां 435 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है और 68 पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने 98 सीटों पर जीत दर्ज की है और 14 पर आगे चल रही है। वहीं, नगरपालिका और तालुका पंचायत चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी अच्छी बढ़त बनाए हुए है। मेहसाणा, कच्छ समेत 10 जिलों में बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

Latest Videos

आप ने भी की एंट्री
सूरत म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव में 27 सीटें जीतकर गुजरात में एंट्री करने वाली आम आदमी पार्टी ने अब जिला पंचायत, तालुका और नगरपालिका में भी एंट्री करती कर ली है। सौराष्ट्र, सूरत और साबरकांठा में पार्टी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक जिला पंचायत की 6, तहसील पंचायत की 18, नगरपालिका की 22 सीटें यानी अब तक कुल 46 सीटें जीत ली हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तहसील पंचायतों के चुनावों में लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ था। आंकड़ों के अनुसार, 81 नगरपालिकाओं में 58.82 प्रतिशत मतदान हुआ, 31 जिला पंचायतों में 65.80 प्रतिशत और 231 तहसील पंचायतों में 66.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल