बिल्ली के चक्कर में दो परिवारों में मारकुटाई; असली मालिक बोला-5000 में खरीदी, महिला छोड़ने को राजी नहीं

पालतू जानवरों को लेकर अकसर लोगों के बीच मारकुटाई हो जाती है कि फलां की बिल्ली या कुत्ते ने उसके घर को गंदा कर दिया या काट लिया। लेकिन यहां मामला बिल्ली को हथियाने का है। यह अजीबोगरीब मामला तेलंगाना के सूर्यापेट(Suryapet) जिले का है।
 

सूर्यापेट, तेलंगाना. बचपन में हम अकसर बटेरों(quail) की लड़ाई के किस्से-कहानियां पढ़ते रहे हैं। लेकिन यहां मामला बिल्ली के बच्चे से जुड़ा है, जो दो परिवारों की लड़ाई के चक्कर में थाने पहुंच गया। पालतू जानवरों को लेकर अकसर लोगों के बीच मारकुटाई हो जाती है कि फलां की बिल्ली या कुत्ते ने उसके घर को गंदा कर दिया या काट लिया। लेकिन यहां मामला बिल्ली को हथियाने का है। यह अजीबोगरीब मामला तेलंगाना के सूर्यापेट(Suryapet) जिले का है।

रास्ते में मिली थी बिल्ली
यह मामला हुजूरनगर(Huzurnagar) का है, जहां एक बिल्ली को लेकर दो दो परिवार आपस में भिड़ गए। मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया है। पुलिस के अनुसार, बनोटू  सुकम्मा (Banotu Sukkamma) नामक महिला फणीगिरी रामास्वामी गुट्टा की एक कॉलोनी में रहती हैं। उन्हें कुछ समय पहले चैतन्य डिग्री कॉलेज के पास उन्हें एक बिल्ली का बच्चा मिला। इस प्यारी सी बिल्ली पर बनाटू का दिल आ गया और वे उसे से उठाकर अपने घर ले आईं। चार दिन पहले रामास्वामी गुट्टा में एक मेला लगा। यहां इस बिल्ली का बच्चा कौतूहल(curiosity) का विषय बना गया। बता दें कि हाल के कुछ वर्षों में यहां लोगों ने कुत्ता पालना कम कर दिया है। वे बिल्लियां पालने लगे हैं। यहां प्यारी और खूबसूरत बिल्लियां बड़ी महंगी मिलने लगी हैं; हजारों रुपए में। यह बिल्ली भी ऐसी ही महंगी प्रजाति की है। शायद सुकम्मा को इस बात का इल्म नहीं था कि ये बिल्ली कीमती है।

Latest Videos

5000 रुपए में खरीदी थी ये बिल्ली
बिल्ली का यह बच्चा स्थानीय विघ्नेश्वर स्वामी मंदिर के पास दद्दानाला चेरुवु के रहने वाले मड्डेला मुत्यालु(Maddela Mutyalu) का है, जो 2 साल पहले घर से निकलकर गायब हो गया था। यह बिल्ली का बच्चा उन्होंने 5 हजार रुपए में खरीदा था। बिल्ली के बच्चे को पहचानते ही मुत्यालु तुरंत सुकम्मा के घर पहुंच और उसे मांगने लगे। लेकिन सुकम्मा उसे छोड़ने को राजी नहीं हुईं।

तू-तू, मैं-मैं मारपीट तक पहुंच गई
दोनों परिवारों के बीच शुरू हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंचा। दोनों परिवारों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत लिखवाई है। झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों के 50 लोग थाने में इकट्ठा हो गए। बिल्ली का बच्चा भी वहां लेकर जाया गया। मंगलवार पुलिस ने दोनों पक्षों को मामला सुलझाने बुलाया। इस दौरान बिल्ली का बच्चा थाने में धमाचौकड़ी करता रहा।

यह भी पढ़ें
तस्वीरों में देखिए कैसे बीच समंदर में जहाज में लगी आग, ऑडी और लेम्बोर्गिनी जैसी सैकड़ों कारें पानी में बहीं
अजब-गजब: ब्रिटेन में जन्मा ऐसा अजीब जानवर, देखकर आ जाएगी हैरी पॉटर वाले डॉबी की याद
समुद्र किनारे धूप सेंक रहे थे लोग, तभी आसमान से पानी में टपका हेलिकॉप्टर, देखिए Viral Video में आगे क्या हुआ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News