सार
Helicopter Crash in Miami: अमेरिका में मियामी बीच पर शनिवार दोपहर एक हेलीकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रेंडिंग डेस्क : अमेरिका (America) के फ्लोरिडा में मियामी (Miami) बीच किनारे उस वक्त अफरा-तफरा मच गई जब आसमान में उड़ रहा हैलीकॉप्टर अचानक समुद्र में जा गिरा। दरअसल, शनिवार दोपहर हजारों लोग समुद्र किनारे अपना वीकेंड इंजॉय कर रहे थे। इस बीच हेलीकॉप्टर समुद्र में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में सवार 3 में से दो लोगों घायल है। मियामी बीच पुलिस विभाग ने ट्वीट किया कि उसे साउथबीच (South Beach) इलाके में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना शनिवार दोपहर को मिली थी। आइए आपको भी दिखाते हैं समुद्र में कैश हुए हैलीकॉप्टर (Helicopter Crash) का वीडियो...
यह भी पढ़ें: अजब तर्क! अच्छी पैरेंटिंग के लिए बच्चों के सामने बिना कपड़ों के रहती हूं, Social Media पर यूजर्स ने किया ट्रोल
वायरल वीडियो
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, रॉबिन्सन आर 44 हेलीकॉप्टर शनिवार दोपहर करीब 1:20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मियामी बीच पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस जगह हजारों लोग बीच किनारे मस्ती कर रहे है, वहां अचानक ही हादसा हो गया। दरअसल, जिस जगह लोग स्विमिंग करते दिखाई दे रहे है, वहां हेलिकॉप्टर आसमान से समुद्र की तरफ नीचे आया और धड़ाम से पानी में गिरते दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देख सभी हैरान हो गए। लेकिन गनिमत रही है कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस विभाग ने कहा कि हेलिकॉप्टर में तीन यात्री सवार थे। दो को अस्पताल ले जाया गया है, जिनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना किस कारण से हुई। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड जांच कर रहा है। वहीं, अधिकारियों ने घटना के निकट समुद्र तट को बंद कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'यह भयावह है।' वहीं, इस देख लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पत्नी ने पलटाई किस्मत, जीवनभर लॉटरी खेला मगर 1 रुपए भी नहीं जीता, wife ने पहली बार में पाया 35 करोड़ का बंगला