अजब-गजब: ब्रिटेन में जन्मा ऐसा अजीब जानवर, देखकर आ जाएगी हैरी पॉटर वाले डॉबी की याद
ट्रेंडिंग डेस्क: फिल्म हैरी पॉटर (Harry Potter) तो आपको याद होगी? बच्चों को ये फिल्म बहुत पसंद आती है। इस फिल्म में एक डॉबी नाम का अजीब सा जानवर दिखाया गया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था। वैसे इस तरह के जानवर कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन हाल ही में यूके में चेस्टर चिड़ियाघर में ऐसे जानवर ने जन्म लिया है जो हूबहू डॉबी (Dobby) की तरह दिखता है। बड़े-बड़े कान, शरीर पर कोई बाल नहीं और अजीब सा मुंह देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, जानवर को एर्डवार्क (Aardvark) प्रजाति का बताया जा रहा है। इसके पैदा होने के बाद लगातार इसकी तस्वीरें वायरल हो रही है आइए आपको भी दिखाते हैं, इस अजीब जानवर की फोटोज..

ये है एक मादा एर्डवार्क डॉबी, जिसका जन्म 4 जनवरी को हुआ था। बड़े झुके हुए कानों, बिना बालों वाली झुर्रीदार त्वचा और बड़े-बड़े पंजों के साथ पैदा हुआ ये अजीब जानवर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
चूंकि, एर्डवार्क का शरीर और उसकी बनावट काफी कुछ हैरी पॉटर फिल्म के कैरेक्टर से मिल रही है, इसलिए इसका नाम हैरी पॉटर सीरीज के कैरेक्टर के नाम पर डॉबी रखा गया है।
इस जानवर की विशेषता की बात की जाए, तो इन जानवरों की सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है। यह नाक्टर्नल एनिमल चींटियों और दीमकों को ढूंढने के लिए अपनी लंबी नाक का इस्तेमाल करता है। साथ ही इनकी जीभ 25 सेमी तक लंबी होती है।
चेस्टर जू के सोशल मीडिया प्रोफाइल ने डॉबी के जन्म से जुड़ी कई पोस्ट शेयर की है। इस अजीब जानवर का जन्म उसकी 8 वर्षीय मां ओनी और 6 वर्षीय पिता कोस से हुआ था।
यह भी पढ़ें: अजब तर्क! अच्छी पैरेंटिंग के लिए बच्चों के सामने बिना कपड़ों के रहती हूं, Social Media पर यूजर्स ने किया ट्रोल
चिड़ियाघर में नए जानवर के पैदा होने के बारे में बोलते हुए, चेस्टर चिड़ियाघर के एक टीम मैनेजर, डेव व्हाइट ने कहा कि, "चिड़ियाघर में पैदा होने वाला यह पहला एर्डवार्क है और इसलिए यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम बहुत खुश हैं। जैसे ही हमने मां के बगल में नए बच्चे को देखा, हमने हैरी पॉटर के चरित्र, डॉबी के साथ इसकी अनोखी समानता देखी।"
डॉबी की वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि, कैसे ये नन्हा सा जानवर इंजेक्शन से दूध पीता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर बहुत पसंद की जा रही है और कई लोग इस जानवर को देखकर हैरान भी है।
डॉबी अब लगभग डेढ़ महीने का हो गया है। बताया जा रहा है कि चिड़ियाघर के 90 साल के इतिहास में पहली बार एक एर्डवार्क का जन्म हुआ है। एर्डवार्क नामक जानवर की प्रजाति अफ्रीका में पाई जाती है। जिसका अफ्रीकी भाषा में मतलब 'अर्थ पिग' होता है। पूरी दुनिया में यूरोप के चिड़ियाघरों में केवल 66 और दुनियाभर के चिड़ियाघरों में महज 109 एर्डवार्क ही बचे हैं।
डॉबी फिलहाल बहुत नाजुक है और उसके पेरेंट्स कई बार ऐसी हरकत करते हैं, जिससे उसे नुकसान हो सकता है, इसलिए फिलहाल, उसे जूकीपर पाल रहा है, क्योंकि सालों बाद जन्में इस जानवर की हेल्थ को लेकर जू प्रबंधन किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता है।
ये भी पढे़ं- पत्नी ने पलटाई किस्मत, जीवनभर लॉटरी खेला मगर 1 रुपए भी नहीं जीता, wife ने पहली बार में पाया 35 करोड़ का बंगला
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News