देवभूमि में दर्दनाक हादसा: बाप-बेटे सहित 5 लोगों की मौत, चीखते रहे..लेकिन कोई सुनने वाला भी नहीं था

बताया जाता है कि पांचों लोग आपस में रिश्तेदार थे। सभी चमोली कस्बे पास भीमतल्ला गांव की एक शादी में शामिल होकर स्विफ्ट कार से वापस जोशीमठ लौट रहे थे। लेकिन पहुंचने से पहले ही उनका हादसा हो गया। परिजन पूरी रात उनको फोन लगाते रहे, मगर किसी का कोई जवाब नहीं मिला। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2021 12:32 PM IST

गोपेश्वर (उत्तराखंड). पहाड़ी इलाकों में अक्सर हादसों की वजह से कई लोग अपनी जान  गंवा देते हैं।  ऐसा ही एक भीषण एक्सीडेंट उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। जहां एक कार तेज रफ्तार में  अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें बाप-बेटे सहित पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई।

कोई चीख-पुकार सुनने वाला भी नहीं था
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच गरुड़ गंगा गांव के पास शनिवार देर रात हुआ। जिसकी जानकारी अगले दिन रविवार सुबह राहगीरों के जरिए पता चली। रात होनो की वजह से किसी ने उनको देखा भी नहीं। वह चीखते रहे होंगे, लेकिन कोई उनकी चीख-पुकार सुनने वाली भी नहीं था। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस को मौके पर बुलाकर पांचों के शव बरामद किए गए।

Latest Videos

मृतक आपस में थे सभी रिश्तेदार
बताया जाता है कि पांचों लोग आपस में रिश्तेदार थे। सभी चमोली कस्बे पास भीमतल्ला गांव की एक शादी में शामिल होकर स्विफ्ट कार से वापस जोशीमठ लौट रहे थे। लेकिन पहुंचने से पहले ही उनका हादसा हो गया। परिजन पूरी रात उनको फोन लगाते रहे, मगर किसी का कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद वह सुबह पुलिस को सूचना देकर तलाश करने के लिए निकले। इसी दौरान उनको हादसे की खबर पता चली।

इस वजह से हुआ यह दर्दनाक हादसा
मृतकों के परिजन और ग्रामीणों का कहना है कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली से 16 किलोमीटर दूर एक नया पुल बनाया जा रहा है। जिसकी वजह से आवाजाही वाले लोगों को परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं यहां को बैरीकेडिंग भी नहीं है। वहीं बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट का आरोप है कि यदि नए पुल को जाने वाले मार्ग पर बैरीकेडिंग लगे होते तो हादसे को टाला जा सकता था। निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उस पर कार्रवाही करने की मांग की है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
Ratan Tata के अंतिम दर्शन करने पहुंचा उनका ये 'लाडला', यह देख हर आंख नम
कार्टन से भरे कमरे में CM Atishi ने किया काम, आप ने शेयर किया VIDEO
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata
रतन टाटा का अंतिम संस्कारः क्या है पारसी परंपरा 'दख्मा'?