Punjab Election: तिरंगा यात्रा में आए अरविंद केजरीवाल, हरसिमरत कौर ने कहा- चुनाव में झूठ वादे करने आए हो

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) नजदीक हैं। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार पंजाब के दौरे कर रहे हैं। बुधवार को वे दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं। यहां वे जालंधर (Jalandhar) में आप की तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में शामिल हो रहे हैं।

जालंधर। पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) नजदीक हैं। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार पंजाब के दौरे कर रहे हैं। बुधवार को वे दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं। यहां वे जालंधर (Jalandhar) में आप की तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में शामिल हो रहे हैं। मौसम के कारण अमृतसर (Amritsar) में उनकी फ्लाइट 15 मिनट देरी से आई। केजरीवाल ने यहां ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की। इसी बीच, शिअद की नेता हरसिमरत कौर (Harsmirat Kaur Badal) ने केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जहां चुनाव होते हैं, वहां केजरीवाल पहुंच जाते हैं और झूठे वादे करके लोगों को गुमराह करते हैं।

इधर, श्री गुरु रामदास जी एयरपोर्ट से बाहर आए केजरीवाल के साथ अमृतसर नॉर्थ से उम्मीदवार और पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह भी साथ थे। केजरीवाल को बाहर समर्थकों ने घेर लिया और फूल-पहनाकर स्वागत किया। केजरीवाल ने कहा कि शहीदों की याद में आज जालंधर में तिरंगा यात्रा निकालने जा रहे हैं। पंजाब शहीदों की धरती है। इसने आतंकवाद का दौर भी देखा है। पूरे पंजाब में कोई नहीं चाहता कि ऐसा दौर दोबारा आए। बहुत कुर्बानियों के बाद पंजाब उस दौर से निकला है, इसलिए सभी से अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस तिरंगा यात्रा से जुड़ें। आप की 16 दिसंबर को भी तिरंगा यात्रा है।

Latest Videos

आप का शक्ति प्रदर्शन मानी जा रही तिरंगा यात्रा
बता दें कि शहीदों को समर्पित ये तिरंगा यात्रा आम आदमी पार्टी के लिए एक तरह का शक्ति प्रदर्शन मानी जा रही है। केजरीवाल खुद लोगों से इसमें जुड़ने की अपील और अनुरोध कर रहे हैं। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए आप के उम्मीदवार और बड़े नेता भी पूरा जोर लगा रहे हैं। राघव चड्ढा से लेकर प्रदेश के भी नेता में सहभागिता निभा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस यात्रा के बाद आप का पंजाब की राजनीति में आधार स्पष्ट हो जाएगा।

हरसिमरत बोलीं-  झूठे वादे करने आए हैं केजरीवाल
शिअद नेता हरस्मरत कौर बादल ने कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जहां भी चुनाव होते हैं, वहां पहुंच जाते हैं। 2017 में भी उन्होंने ऐसा ही किया था। उन्होंने झूठे वादे किए। पंजाब में आप के विपक्ष बनने के बाद भी पांच साल नजर नहीं आए। पिछले 5 सालों में ना तो वे और ना ही उनके विधायक यहां दिखे। जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

चीमा बोले- केजरीवाल के आते ही कांप जाते सिद्धू 
आप नेता हरपाल चीमा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के पंजाब में आते ही सिद्धू की टांगें कांपने लगती हैं। उनकी टांगों में जान नहीं है। उन्हें ड्रामे बंद कर देने चाहिए। उनके प्रधान बनने के बाद ना तो नशा तस्करों पर कोई कार्रवाई हुई है और ना बेअदबी मामले में किसी को सजा मिली है। रेत माफिया तो रोज उनके साथ बैठकें करता है।

Punjab Election: अरविंद केजरीवाल दो दिन के दौरे पर आएंगे, 15 को जालंधर और 16 दिसंबर को लंबी में तिरंगा यात्रा

 

Punjab Assembly Elections:केजरीवाल बोले- CM चन्नी पर रेत चोरी के आरोप, बताएं कैबिनेट में कितने रेत चोर और हैं?

Punjab Election: पंजाब में AAP को खड़ा करने वाले सुचा सिंह अकाली दल में शामिल, बोले- केजरीवाल धोखेबाज इंसान

गजब कर दिए गुरु: सीएम केजरीवाल के घर के सामने धरने पर बैठे सिद्धू, बोले-जरा बाहर तो आइए मुख्य़मंत्री जी! 

Delhi : केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे सिद्धू, कहा- पहले अपना घर संभालो, फिर पंजाब आकर लालच देना

Punjab: केजरीवाल का दावा- आप में आना चाहते थे सिद्धू, वे कांग्रेस छोड़ने को तैयार, सुनील जाखड़ भी छोड़ेंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP