केंद्रीय एजेंसियों ने Punjab को किया High Alert, बढ़ाई गई धार्मिक स्थलों की सुरक्षा

सुरक्षा एजेंसियों को ऐसी जानकारी मिली है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में हिंसा फैलाने की साजिश रच रही है। आईएसआई ने ड्रोन के जरिए टिफिन बम भी भेजे हैं। 

चंडीगढ़। पहले अमृतसर के गोल्डन टेम्पल (Golden Temple) में बेअदबी फिर कपूरथला की घटना ने केंद्रीय एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव (Punjab Assembly Election) होने हैं। इससे पहले राज्य में धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साजिश हो सकती है। इसे देखते हुए केंद्रीय एजेंसियों ने पंजाब के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा है कि पंजाब में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। तमाम गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों को जमीनी स्तर पर सलाह दी गई है कि गुरुद्वारा साहिब में हर वक्त एक पाठी सिंह या सेवादार तैनात रहे। इसके साथ ही सभी गुरुद्वारा में पुलिस के दो जवानों को भी तैनात किया जाएगा। पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है। अमृतसर और कपुरथला की घटना की जांच चल रही है। 

Latest Videos

मंदिरों और गुरुद्वारों में लगेंगे सीसीटीवी
पंजाब के बड़े गुरुद्वारों और मंदिरों में पहले से सुरक्षा के इंतजाम है। लोगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिन मंदिरों और गुरुद्वारों में सीसीटीवी नहीं लगे हैं उनके बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा गया है। वह गांव स्तर पर सरपंचों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रति आगाह किया जा रहा है। इसके साथ ही सरपंचों से कहा गया है कि अगर कोई शरारती तत्व धार्मिक स्थलों के आसपास दिखाई देता है तो पुलिस को सूचना दें। 

आतंकवादियों के निशाने पर हैं धार्मिक डेरे
पंजाब के कई धार्मिक डेरे आतंकवादियों के निशाने पर हैं। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि शरारती तत्व पंजाब के धार्मिक डेरों पर वारदात कर सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों को ऐसी जानकारी मिली है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में हिंसा फैलाने की साजिश रच रही है। आईएसआई ने ड्रोन के जरिए टिफिन बम भी भेजे हैं। पंजाब में खुफिया एजेंसियों की टीमों ने अपना जाल बिछा लिया है। पंजाब की इंटेलिजेंस और काउंटर इंटेलिजेंस की टीमों को मैदान में उतारा गया है। 

 

ये भी पढ़ें

स्वर्ण मंदिर में बेअदबी करने वाला युवक 9 घंटे तक अंदर रहा, परिक्रमा में लेटा रहा..अब चन्नी सरकार को ये डर!

गोल्डन टेंपल के बाद कपूरथला गुरुद्वारे में निशान साहिब से बेअदबी, आरोपी की पीट-पीटकर हत्या, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts