चंडीगढ़ MMS Case में NCW ने डीजीपी को दिया FIR का निर्देश,लड़कियों को मिलेगी सिक्योरिटी, काउंसलिंग भी होगी

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक को दोषियों के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। पीड़ित बच्चियों की काउंसलिंग कराई जाए साथ ही उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Chandigarh University Viral nude Video Case: पंजाब राज्य के मोहाली के चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रों के नहाते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने कथित वीडियो लीक व आत्महत्या के प्रयास में एफआईआर दर्ज करने को कहा है। साथ ही पीड़ित लड़कियों को पुलिस सिक्योरिटी मुहैया कराने का आदेश देने के साथ सबकी काउंसलिंग कराने को भी कहा है। आयोग ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स व ट्वीटर पोस्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार 60 छात्रों के प्राइवेट वीडियो लीक किए गए हैं। महिला आयोग ने प्रशासन से रिपोर्ट तलब करते हुए इस केस में तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।

महिला आयोग ने कहा बिना किसी ढिलाई के कार्रवाई करें

Latest Videos

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक को दोषियों के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। पीड़ित बच्चियों की काउंसलिंग कराई जाए साथ ही उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। आयोग ने चडीगढ़ विवि को भी कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। आयोग ने विवि व पुलिस दोनों को बिना किसी दबाव के कार्रवाई करने और न्याय दिलाने को कहा है।

यह है विवि हॉस्टल में एमएमएस का पूरा मामला

पंजाब में मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद 8 छात्राओं ने आत्महत्या की कोशिश की। आत्महत्या की कोशिश करने वाली स्टूडेंट्स में एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विवि कैंपस में छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उधर, मोहाली पुलिस का दावा है कि किसी भी छात्रा ने खुदकुशी करने की कोशिश नहीं की है, कुछ शरारती तत्व जानबूझकर अफवाह फैला रहे हैं। एसएसपी मोहाली विवेक शील सोनी ने कहा कि घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर एक छात्रा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार छात्रा ने अपना भी वीडियो बनाकर सेंड किया था। एसएसपी मोहाली ने बताया लड़की ने एक वीडियो बनाया था। बाद में अफवाह फैली कि कई और वीडियोज भी बनाए गए हैं। जबकि स्‍टूडेंट्स का आरोप है कि आरोपी युवती ने नहाती हुई कई छात्राओं के वीडियो बनाए हैं और बाद में इन्‍हें अपने किसी पुरुष मित्र को भेजे। उस युवक ने वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया। 

कैसे पता चला कि वीडियो बनाए गए?

आरोप है कि छात्रा लंबे समय से छात्राओं के वीडियो बना रही थी। हॉस्‍टल के बाथरूम में बनाए गए इन वीडियो को उसने शिमला में रहने वाले अपने एक दोस्‍त को भेजा था। आरोप है कि उसी दोस्‍त ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। इस वीडियो को यूनिवर्सिटी की एक दूसरी छात्रा ने देखी तो उसने साथी लड़कियों की पहचान कर उनको बताई। इसके बाद पूरे कैंपस में यह बात फैल गई।

यह भी पढ़ें:

ताइवान में सुनामी की चेतावनी, 7.2 तीव्रता के साथ हिली धरती, लगातार दूसरे दिन भूकंप के तेज झटके

पूर्वी लद्दाख में 3 किलोमीटर पीछे हटी चीनी सेना, गोगरा हॉट स्प्रिंग्स में ड्रैगन ने कर लिया था बड़ा निर्माण

किंग चार्ल्स III को अब पासपोर्ट-लाइसेंस की कोई जरुरत नहीं, रॉयल फैमिली हेड कैसे करता है विदेश यात्रा?

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh