'दिल्ली के दाऊद' के बाद अब गैंगस्टर भूप्पी राणा का ऐलान, सिद्धू मूसेवाला का कातिल कहीं भी हो छोड़ेंगे नहीं

गैंगेस्टर ने कहा है कि उसके साथ मूसेवाला की हत्या का बदला लेने दविंदर बंबीहा, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया, कौशल चौधरी, गौंडर, सुनील राठी और शेरा खुब्बन गैंग भी साथ है। कातिल को किसी भी हाल में छोड़ेंगे नहीं। भाई का बदला लेकर ही रहेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2022 7:34 AM IST / Updated: Jun 02 2022, 01:18 PM IST

चंडीगढ़ :  पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के मर्डर का बदला लेने सात गैंग एकजुट हो गए हैं। 'दिल्ली का दाऊद' नाम से मशहूर नीरज बवाना ( Neeraj Bawana) के बाद अब गैंगस्टर भूप्पी राणा (Bhuppi Rana) ने ऐलान करते हुए कहा कि मूसेवाला का कातिल दुनिया के किसी भी कोने में बैठा हो, बदला जरूर लिया जाएगा। उसने राणा ने कातिलों का पता बताने वाले को पांच लाख रुपए देने का भी ऐलान किया है, साथ ही कहा है कि जो भी इंफॉर्मेशन देगा, उसकी पहचान गुप्त रखा जाएगा। बता दें कि सोशल मीडिया पर उसने यह चेतावनी दी है।


एक-एक से हिसाब लेंगे
सोशल मीडिया पर किए अपनी पोस्ट में भूप्पी राणा ने लिखा- पंजाबी इंडस्ट्री में जट्‌ट की तूती बोलती थी। उसका कत्ल कर दिया गया। लॉरेंस और गोल्डी बराड़ का यह दावा कि मूसेवाला ने गुरलाल बराड़ और विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल में बंबीहा ग्रुप की मदद की, पूरी तरह झूठी है। लॉरेंस गैंग जो भी करता है, उसे अपने मरे लोगों के साथ जोड़ देता है, लेकिन हम ऐसा नहीं है, जो भी करते हैं अपने दम पर करते हैं। जो भी मूसेवाला के कत्ल में शामिल है, या फिर मदद की। सबसे हिसाब चुकता करेंगे। मूसेवाला की फैमिली, दोस्त और फैंस से हमारी हमदर्दी है। सिद्धू को तो वापस नहीं ला सकते लेकिन हत्या का बदला लेकर ही रहेंगे।

Latest Videos

इसी तरह धमकी देता है बंबीहा गैंग
बताया जा रहा है कि अब तक जिन सोशल मीडिया अकाउंट्स से मूसेवाला की हत्या के बदले के पोस्ट किए जा रहे हैं। इसको लेकर धमकी दी जा रही है, वे वैरिफाइड नहीं हैं। हालांकि बंबीहा गैंग इसी तरह धमकियां देता है। यह तरीका उसी के गैंग का है। गैंग जितनी बार धमकी की जिम्मेदारी लेता है या फिर धमकी देता है, उसके लिए अलग-अलग अकाउंट का इस्तेमाल करता है। पुलिस का मानना है कि ट्रैक होने के डर से गैंगस्टर कभी भी एक ही अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते।

29 मई की शाम मूसेवाला का मर्डर
बता दें कि 29 मई की शाम सिद्धू मूसेवाला की मानसा में हत्या कर दी गई थी। वह थार जीप से कहीं जा रहे थे तभी हमलवारों ने उन्हें घेरकर गोलियों से भून डाला। उनकी हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस कातिलों तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि कई गिरफ्तारियां हुई हैं लेकिन असली कातिल कौन है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जांच एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स कर रही है।

इसे भी पढ़ें
मूसेवाला मर्डर के बाद खौफ में लॉरेंस बिश्नोई : पुलिस रिमांड पर पंजाब नहीं आना चाहता गैंगेस्टर, जानिए क्यों डरा

कौन है नीरज बवाना, जिसने दी मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की धमकी, कहा- दो दिन में हिसाब चुकता कर देंगे

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts