मूसेवाला मर्डर के बाद खौफ में लॉरेंस बिश्नोई : पुलिस रिमांड पर पंजाब नहीं आना चाहता गैंगेस्टर, जानिए क्यों डरा

मानसा एसएसपी डॉ. गौरव तूरा ने बताया कि इस वक्त लॉरेंस दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की रिमांड पर है। यह रिमांड पांच दिनों की है। जैसे ही ये पांच दिन बीतेंगे, पंजाब पुलिस उसे रिमांड पर ले लेगी और उससे पूछताछ की जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2022 9:11 AM IST / Updated: Jun 01 2022, 03:15 PM IST

चंडीगढ़ : कल तक दूसरों को डराने वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) आज खुद ही खौफ में है। वह पुलिस रिमांड पर पंजाब नहीं आना चाहता। उसे डर है कि कहीं पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर न कर दे। इसलिए उसकी मांग है कि उसे पंजाब न भेजा आए। पूछताछ किसी दूसरे राज्य में, तिहाड़ जेल में या फिर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ही हो। इसी मांग को लेकर लॉरेंस ने पहले दिल्ली हाईकोर्ट में पिटीशन डाली थी लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया। अब जब उसे पता चला है कि पंजाब पुलिस उसकी रिमांड चाहती है तो वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की शरण लेने की तैयारी में है। बता दें कि पंजाबी सिंगर मूसेवाला के मर्डर में लॉरेंस गैंग का ही नाम सामने आया है। उसी के करीबी गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।

पंजाब पुलिस रिमांड पर लेगी
मूसेवाला हत्या में पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस लॉरेंस को रिमांड पर लेगी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पांच दिन की रिमांड खत्म होते ही गैंगेस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर मानसा लाया जाएगा। राज्य पुलिस की SIT ने इसकी पूरी कागजी कार्रवाई भी कर ली है। लॉरेंस्ट से मर्डर को लेकर कई सवाल किए जाएंगे, जिसमें हत्या में कौन-कौन शामिल है? हथियार कहां से आए? इंफॉर्मेशन किसने पहुंचाई जैसे कई सवाल हैं। वहीं, गैंगेस्टर लॉरेंस को लगता है पंजाब लाकर पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। इसी को लेकर वह डरा हुआ है।

Latest Videos

मूसेवाल मर्डर से लॉरेंस का कनेक्शन
दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ही ली है। दूसरी तरफ दो लाख के इनामी गैंगस्टर शाहरूख ने इस हत्याकांड की साजिश को कबूल किया है। पुलिस को उसने बताया कि लॉरेंस और गोल्डी बराड़ मूसेवाला को मारने की प्लानिंग कर रहे हैं। पहले उसे ही सुपारी दी गई थी। वह गया भी था लेकिन वहां कमांडो देख वापस लौट आया था। जिसके बाद तिहाड़ में पूरी साजिश रची गई।

29 मई को दिनदहाड़े हत्या
दो दिन पहले 29 मई को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया था। मानसा के गांव जवाहरके में अज्ञात हमलावरों मूसेवाला पर अंधाधुंध 30 राउंड फायर किए। जो उनके सिर-छाती और पेट में जाकर लगी। हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए। सिद्धू को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। मंगलवार को मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया गया।

इसे भी पढ़ें
सिद्धू मूसेवाला के डॉग शेरु-बघीरा ने छोड़ा खाना-पीना, बेजुबान भी मायूस...देखिए भावुक कर देने वाला ये वीडियो

कौन है नीरज बवाना, जिसने दी मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की धमकी, कहा- दो दिन में हिसाब चुकता कर देंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts