फिर टली भुल्लर की रिहाई, सिखों ने जताया केजरीवाल सरकार के प्रति रोष

एक बार फिर से प्रो. देविन्दर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई टल गई। भुल्लर की रिहाई का आवेदन दिल्ली सरकार की अध्यक्षता वाले सेंटेंस रिव्यू बोर्ड द्वारा 4 बार खारिज किया जा चुका है।

दिल्ली। एक बार फिर से प्रो. देविन्दर पाल सिंह भुल्लर (Devinder Pal Singh Bhullar) की रिहाई टल गई। भुल्लर की रिहाई का आवेदन दिल्ली सरकार की अध्यक्षता वाले सेंटेंस रिव्यू बोर्ड द्वारा 4 बार खारिज किया जा चुका है। पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि भुल्लर को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। अब एक बार फिर से यह रिहाई टल गई है। इसे लेकर अब पंजाब में सियासत भी तेज हो गई है। 

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह कहलों ने केजरीवाल सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सिखों की जोरदार मांग के बावजूद दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता वाले सेंटेंस रिव्यू बोर्ड द्वारा भुल्लर की रिहाई को टाल दिया है। यह केजरीवाल के दुर्भावनापूर्ण इरादों को दिखाता है कि उन्हें सिख समुदाय की भावनाओं की कितनी परवाह है।

Latest Videos

भुल्लर को 1993 में दिल्ली बम विस्फोट मामले में गिरफ्तार किया गया था। 2011 में मौत की सजा सुनाई गई थी। बाद में सर्वोच्च न्यायालय ने मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया। वह 26 साल जेल में रह चुके हैं। अब दुनिया भर के सिख संगठन उनकी रिहाई के लिए अनुरोध कर रहे हैं। पंजाब चुनाव में भी यह बड़ा मुद्दा बना था। केजरीवाल की कड़ी आलोचना भी हुई थी। केजरीवाल ने चुनाव प्रचार दौरान आश्वासन दिया था इस मामले में वह विचार करेंगे। 

दूसरी ओर एक बार फिर से दिल्ली सरकार की वजह से भुल्लर की रिहाई टल गई है। इससे सिखों में खासा रोष है। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर भुल्लर सहित 8 सिख कैदियों को रिहा करने की घोषणा की है, लेकिन केजरीवाल सरकार की वजह से भुल्लर की रिहाई एक बार फिर अटक गई है।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में एक और भारतीय MBBS छात्र की मौत, वजह हमला नहीं कुछ ओर, पिता बेटे के शव के साथ युद्ध में फंसे 

सिरसा ने भी की कड़ी आलोचना 
इधर भाजपा के सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि समीक्षा बोर्ड की तरफ से भुल्लर की सजा माफी का फैसला टालना गलत है। भुल्लर की रिहाई तो बहुत पहले हो जानी चाहिए थी। दिल्ली सरकार का रवैया भुल्लर के प्रति अमानवीय है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर सिखों की भावना की अनदेखी का भी आरोप लगाया है। 

करेंगे विरोध प्रदर्शन 
बंदी सिख कैदियों की रिहाई के लिए संघर्ष कर रहे सियासी सिख कैदी रिहाई मोर्चा ने भी भुल्लर की रिहाई पांचवी बार टलने पर रोष जताया है। मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर परमिंदर पाल सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने चार बार भुल्लर की रिहाई को रद्द कर दिया है। अब पांचवीं बार स्थगित किया है। इस मामले को लेकर रिहाई मोर्चा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास का घेराव करेगा।

यह भी पढ़ें- पंजाब में चुनावी नतीजों से पहले सियासत, क्या टूट से बचने राजस्थान भेजे गए कांग्रेस उम्मीदवार, क्या है आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts