पंजाब में चुनावी नतीजों से पहले सियासत, क्या टूट से बचने राजस्थान भेजे गए कांग्रेस उम्मीदवार, क्या है आरोप

पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियेवाल ने कांग्रेस से सवाल कर राजनीति को गरमा दिया है। उन्होंने पूछा है कि कांग्रेस के कैंडिडेट परिवार समेत राजस्थान में क्यों हैं? उन्होंने सवाल पूछा कि क्या चुनावी परिणाम से पहले ही रेस्क्यू शुरू हो गया है?

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2022 8:01 AM IST

चंडीगढ़ : क्या पंजाब (Punjab) में मतगणना के बाद कांग्रेस विधायक टूट सकते हैं? क्या राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसा पंजाब में भी कांग्रेस सेफ हाउस प्लान कर रही है? ये सवाल इसलिए क्योंकि 10 मार्च को चुनावी रिजल्ट से पहले राज्य में सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) ने कांग्रेस (Congress) पर कुछ ऐसा ही निशाना साधते हुए सवाल उठाए है। जिसके बाद सूबे की राजनीति में एक बार फिर सियासी घमासान मच गया है।

क्या है आरोप
दरअसल चर्चा है कि मतगणना से पहले ही कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में रख सकती है। वहीं आम आदमी पार्टी भी अपने कैंडिडेट्स को बंगाल भेजने की तैयारी में है। इस बीच पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियेवाल ने कांग्रेस से सवाल कर राजनीति को गरमा दिया है। उन्होंने पूछा है कि कांग्रेस के कैंडिडेट परिवार समेत राजस्थान में क्यों हैं? उन्होंने सवाल पूछा कि क्या चुनावी परिणाम से पहले ही रेस्क्यू शुरू हो गया है? उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस उम्मीदवारों की तस्वीरें जोधपुर और जैसलमेर से नजर आएंगी। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों के दार्जिलिंग जाने की बात भी कही है।

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव के नतीजे तय करेंगे राज्यसभा में दबदबा, जिसकी बनेगी सरकार, वो केंद्र पर ऐसे बढ़ाएगा दबाव

कांग्रेस का पलटवार

वहीं,  प्रितपाल सिंह बलियेवाल के सवाल पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ता कुलदीप वैद ने जवाब दिया है। उन्होंने कैप्टन की पार्टी से वह पता बताने को भी कहा है जहां उम्मीदवारों को ले जाने का आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये बातें सिर्फ और सिर्फ कोरी हैं और इससे लोगों को गुमराह किया जा रहा है। आने वाले 10 मार्च को चुनावी परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होंगे और पूर्ण बहुमत से हम सरकार बनाने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-चुनावी नतीजों से पहले कांग्रेस हाइकमान की बैठक, 2017 जैसा हाल ना हो, इसलिए राहुल गांधी ने बनाई आगे की रणनीति

क्यों हो रही ऐसी चर्चा

दरअसल मतगणना से पहले इस तरह की चर्चा इसलिए तेज हो गई है क्योंकि वोटिंग ट्रेंड के बाद जानकारों का कहना है कि पंजाब में इस बार किसी भी दल के बहुमत नहीं मिल रहा है। वोटिंग परसेंटेज तो यही कहते हैं कि यहां गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में विधायकों की जोड़तोड़ हो सकती है। जिसके बाद यह आरोप लगने लगा कि कांग्रेस अपने विधायकों के लिए सेफहाउस प्लान कर रही है और उन्हें दूसरे राज्यों में शिप्ट कर दी है।

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव में सट्‌टेबाजी टॉप ट्रेंड में: ज्यादातर बना रहे AAP की सरकार, कांग्रेस दूसरी पसंद, अकाली दल स्थिर

इसे भी पढ़ें-भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड में नियुक्ति के नियमों में बदलाव, हरियाणा-पंजाब में विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार

Read more Articles on
Share this article
click me!