मूसेवाला के पिता ने बताई मर्डर की कहानी : बोले- पीछे-पीछे भागा, पास भी पहुंच गया लेकिन बेटे को बचा नहीं सका

Published : May 30, 2022, 04:58 PM ISTUpdated : May 31, 2022, 07:49 AM IST
मूसेवाला के पिता ने बताई मर्डर की कहानी : बोले- पीछे-पीछे भागा, पास भी पहुंच गया लेकिन बेटे को बचा नहीं सका

सार

एक चश्मदीद ने बताया कि मूसेवाला अपनी थार गाड़ी से जा रहे थे। तभी एक बोलेरो और एक कार वहां पहुंच गई। दोनों गाड़ियों ने सिंगर की गाड़ी को ओवरटेक किया और रोक लिया। उसमें से सात हमलावर बाहर निकले। छह ने आसपास को कवर किया और एक ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।   

मानसा : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के मर्डर केस को सुलझाने पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। वहीं, दूसरी तरफ एक के बाद एक खुलासे भी हो रहे हैं। अब सिंगर के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने बेटे की हत्या की पूरी वारदात को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि उनके इकलौते बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई और वह कुछ नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा बिना गनमैन ही घर से निकल गया है तो वह पीछे-पीछे दौड़े लेकिन तब तक बेटे को हमलावरों ने घेर लिया था और उसे गोलियों से भून डाला।

बेटे को मिल रही थी धमकियां
बलकौर सिंह ने बताया कि उनके बेटे मूसेवाला को लगातार धमकियां मिल रही थी। फिरौती की भी मांग की जा रही थी। इसमें लॉरेंस बिश्नोई और अन्य गिरोह शामिल थे। यही कारण था कि 
हमने बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर खरीदी थी लेकिन न जाने क्यों बेटा थार जीप लेकर निकल गया। काश वो फॉर्च्यूनर से निकला होता तो आज हमारे बीच होता। उन्होंने बताया कि रविवार को गुरप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह घर पर आए थे। तीनों बात कर रहे थे और बात करते-करते ही थार जीप लेकर निकल गया। गनमैन को भी साथ नहीं ले गया।

मैं पीछे-पीछे भागा लेकिन..
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बताया कि जब मैंने गनमैन को घर देखा तो उसे बुलाकर पूछा कि सिद्धू कहां है। तब उसने बताया कि वह दोस्तों के साथ निकल गए हैं। मेरी तो सांस अटक गई। मैंने उसे तुरंत अपनी गाड़ी में बैठाया और बेटे के पीछे-पीछे हो लिया लेकिन जब हम जवाहरके गांव पहुंचे तो वहां देखा कि DL4CA-3414 नंबर की एक कार बेटे की गाड़ी के पीछे-पीछे जा रही थी। उसमें चार लोग बैठे थे। हम मूसेवाला की गाड़ी से काफी पीछे थे। जब सिद्धू गाड़ी लेकर बरनाला के मोड़ पर पहुंचा तो वहां पहले से ही बोलेरों में चार हमलावर तैयार थे। बोलेरो  का नंबर PB05AP-6114 था।

मैं कुछ न कर सका
बलकौर सिंह ने आगे बताया कि बोलेरो में बैठे लोगों ने मूसेवाला की थार के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और पीछे से आ रही कार ने उसका रास्ता रोक दिया। वह रुका ही था कि ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। गोलियां चलाने के बाद हमलावर बरनाला की ओर भाग निकले, तभी मैं, बेटे के पास पहुंचा तो उसकी और दोनों दोस्तों की हालत काफी खराब थी। उन्हें काफी गोलियां लगी थी। खून बहा जा रहा था। हम उसे लेकर अस्पताल भागे लेकिन उसे बचा नहीं सके।

इसे भी पढ़ें
सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद 'मेहनत के महल' में सन्नाटा, रह-रहकर सिसकियां ही सुनाई दे रहीं

ये है वो खतरनाक गैंगस्टर जो सलमान खान को भी दे चुका है जान से मारने की धमकी, अब मूसेवाला की हत्या के आरोप

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

AK-47, मैगज़ीन और विदेशी पिस्टल: भारत-पाक बॉर्डर पर हथियारों का भंडार, किस हमले की थी तैयारी?
Chandigarh Mausam Today: पंजाब वालों सावधान! चंडीगढ़-अमृतसर में दिखेगा ठंड का प्रचंड रूप