कोरोना पर बैठक में PM Modi से हुआ CM Channi का सामना, सुरक्षा में चूक पर कही यह बात

Published : Jan 14, 2022, 12:07 AM ISTUpdated : Jan 14, 2022, 12:08 AM IST
कोरोना पर बैठक में PM Modi से हुआ CM Channi का सामना, सुरक्षा में चूक पर कही यह बात

सार

चरणजीत सिंह ने नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा कि 'आप कयामत तक जिएं'। उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को जो घटना हुई थी, उसके लिए दुख है।

चंडीगढ़। 5 जनवरी को पंजाब यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। अपनी यात्रा बीच में रद्द कर दिल्ली लौटते समय प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर पंजाब सरकार के अधिकारियों से कहा था कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया। पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भाजपा कांग्रेस और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर हमलावर है। 

इन सब तनातनी के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का आमना-सामना हुआ। कोरोना संक्रमण पर प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाई थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के लिए दुख जताया।

चरणजीत सिंह ने नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा कि 'आप कयामत तक जिएं'। उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को जो घटना हुई थी, उसके लिए दुख है। आपको लोगों के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लोकार्पण के बिना ही लौटना पड़ा। पीएम के साथ बैठक में सीएम चन्नी ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में केंद्र सरकार की ओर से मदद के लिए आभार व्यक्त किया। 

फिरोजपुर में फ्लाइओवर पर रुका रहा था पीएम का काफिला
बता दें कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे के समय सुरक्षा प्रबंधों में चूक सामने आई थी। प्रधानमंत्री का काफिला करीब 20 मिनट तक फिरोजपुर में एक फ्लाईओवर पर रुका रहा था। उस दौरान काफिले के पास काफी लोग पहुंच गए थे। इस मामले के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। प्रधानमंत्री ने बठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहा था कि अपने मुख्यमंत्री को कह देना कि वह यहां तक जिंदा पहुंच गए। इसके बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया था।


ये भी पढ़ें

कोरोना पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में PM Modi ने कहा- आर्थिक गतिविधियों को कम पहुंचे नुकसान

उत्तर बंगाल में Bikaner express दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत, रेलवे टीम के अलावा बंगाल पुलिस, BSF लगाया गया

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन