CM बनने से पहले भगवंत मान को मिली धमकी, बदला लेने वाले को इनाम में मिलेंगे एक लाख डॉलर, जानिए क्या है मामला

खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संस्था के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा- मान के अरविंद केजरीवाल के पैर छूने पर ऐतराज जताते हुए कहा है भगवंत मान ने पूरे पंजाब को केजरीवाल के पैरों में रख दिया है। 

अमृतसर. पंजाब में प्रचंड बहुमत के बाद आम आदमी पार्टी के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज रविवार को विजय जुलूस निकला। इस रोड में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) समेत आप के तमाम सीनियर नेता शामिल हुए। दो दिन पहले जब मान केजरीवाल से मिलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने केजरीवाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। लेकिन खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) को यह पसंद नहीं आया और भगवंत मान को धमकी दे डाली।

बदला लेने वाले को मिलेगा 1 लाख डॉलर का इनाम
खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संस्था के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा- मान के अरविंद केजरीवाल के पैर छूने पर ऐतराज जताते हुए कहा है भगवंत मान ने पूरे पंजाब को केजरीवाल के पैरों में रख दिया है। उन्होंने सरदारों की शान कहे जाने वाली पगड़ी को उनके पैरों में रखा है। यह बहुत ही गलत किया, इसलिए अब मान से बदला लिया जाएगा। अगर कोई इसका बदला लेगा तो 1 लाख डॉलर इनाम दिया जाएगा।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-गोल्डन टेंपल में माथा टेका, जलियांवाला बाग में शहीदों को नमन, रोड-शो से पहले केजरीवाल-भगवंत मान की तस्वीरें
 

मान ने पंजाबियों की गैरत को ललकारा'
बात दें कि संस्था के प्रमुख पन्नू ने भगमंत मान से बदला ने के लिए जगह और समय भी तय कर दी है। पन्नू ने कहा मान ने पंजाबियों की गैरत को ललकारा है। इसका बदला तो लेना ही पड़ेगा। इसके लिए उसने 13 मार्च और 16 मार्च को सही बताया है। इसके लिए वे 1 लाख डॉलर का इनाम देने की बात कह रहे हैं।

सड़कें केजरीवाल और भगवंत मान के कटआउट से पट गईं
सबसे पहले केजरीवाल और भगवंत मान स्वर्ण मंदिर पहुंचे और मत्था टेका। दरबार साहिब में शीश झुकाने के बाद दोनों नेताओं को भेंट स्वरुप गोल्डन टेंपल की प्रतिमूर्ति दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के नेता मौजूद रहे। केजरीवाल-मान को अपने बीच पाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ आए। इस दौरान शहर की सड़कें केजरीवाल और भगवंत मान के कटआउट से पट गईं।

इसे भी पढ़ें-पंजाब में AAP का विजय जुलूस : सड़कों पर इंकलाब के नारे, केजरीवाल-भगवंत मान पर फूलों की बारिश, देखें Photos

पंजाब में आप ने 92 सीटें जीती हैं
बता दें कि पंजाब चुनाव के गुरुवार को नतीजे आए। जिसमें 117 सीटों में से आप को 92, कांग्रेस को 18, अकाली दल को 3, बीजेपी को 2 सीटें मिली हैं। आप ने सत्ता को सत्ता से बाहर कर दिया है। आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान 16 मार्च को शपथ लेंगे। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts