भगवंत मान को चुनाव आयोग का 10 दिन में दूसरा नोटिस, लगातार कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप

 भगवंत मान संगरूर जिले की धुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। वे पिछले दिनों यहां चुनाव करने गए थे। यहां उन्‍होंने अलग-अलग गांवों का दौरा किया। इस दौरान लोगों ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया था।

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2022 9:21 AM IST / Updated: Jan 24 2022, 02:55 PM IST

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और चुनाव आयोग ने कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर प्रचार-प्रसार करने की हिदायत दी है। लेकिन, देखने में आ रहा है कि राजनीतिक दलों के नेता नियमों का पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं। सोमवार को चुनाव आयोग ने पंजाब में चुनाव प्रचार में नियमों का पालन नहीं करने पर नोटिस भेजा है। ये नोटिस आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान को दिया है। मान ने संगरूर में जिले में कोविड प्रोटोकॉल तोड़ा है, जिसके बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और नोटिस जारी किया।

बता दें कि भगवंत मान संगरूर जिले की धुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। वे पिछले दिनों यहां चुनाव करने गए थे। यहां उन्‍होंने अलग-अलग गांवों का दौरा किया। इस दौरान लोगों ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया था। इसका वीडियो खुद उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, उन्‍हें यह नोटिस संगरूर और धुरी के उप-मंडल मजिस्ट्रेटों ने भेजा है। इससे पहले भी आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग की ओर से दो नोटिस दिए गए हैं। 

AAP को भी दो नोटिस मिल चुके
12 जनवरी को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया था। वह मोहाली जिले के खरड़ में डोर टू डोर कैंपन कर रहे थे। इसमें पांच से ज्यादा लोग शामिल थे। 19 जनवरी को पटियाला में बिना इजाजत किए रैली पर भी चुनाव आयोग ने आप को नोटिस दिया था। वहीं, भगवंत मान ने 10 दिन के अंदर दूसरी बार कोविड प्रोटोकॉल तोड़ा है। जिसके लिए चुनाव आयोग ने सोमवार को उन्हें नोटिस जारी किया है। 

पंजाब में बढ़ता जा रहा कोरोना
बता दें कि पंजाब में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है। विधानसभा चुनाव होने की वजह से पुलिस लोगों पर सख्ती भी नहीं कर पा रही है। इसका परिणाम यह निकला कि प्रदेश में कोविड की स्थिति गंभीर हो गई है। राज्य हेल्थ विभाग की ओर से जारी बयान में दावा किया गया कि सोमवार को कोविड केस में रविवार के मुकाबले थोड़ी कमी आई है। 

कोरोना से किसी भी हालत बिगड़ सकते हैं
रविवार को 7625 नए कोरोना केस मिले थे, आज 5598 केस रिपोर्ट हुए हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि खतरा टल गया है। विभाग को चिंता है कि चुनाव की वजह से अभी भी हर जगह दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। इसी तरह से मास्क लगाने से भी लोग बच रहे हैं। जिससे कोविड की स्थिति किसी भी वक्त गंभीर हो सकती है। इधर, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लगातार चेकिंग कर लोगों को मास्क के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। लोगों को स्वयं भी इस ओर ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि जब तक हर कोई जागरूक व जिम्मेदार नहीं होगा तब तक संक्रमण को रोकना मुश्किल हो सकता है। 

वोटिंग से पहले नेताओं का मूवमेंट बढ़ेगा
हेल्थ विभाग ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि अभी चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएंगे, नेता और उनके समर्थक प्रचार अभियान में तेजी लाएंगे। भले ही रैलियों पर रोक है, लेकिन इसके बाद भी कई जगह नेता भीड़ जुटा रहे हैं। इस वजह से आने वाले दिनों में संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। पंजाब में पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे। वह अब स्वस्थ हैं। इसी तरह से अकाली दल के सीनियर लीडर पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वे भी रविवार को स्वस्थ हो गए हैं।

पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग
दरअसल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक रैलियों, रोड शो और बाइक रैलियों और इसी तरह के प्रचार कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया है। पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग होनी और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

Punjab Election 2022 : राज्यपाल से मिले AAP नेता राघव चड्ढा, अवैध रेत खनन को लेकर CM चन्नी की शिकायत

केजरीवाल की दिल्लीवालों से अपील- AAP के अच्छे काम दूसरे राज्यों को बताएं, Video Viral हुए तो साथ डिनर करेंगे

सिद्धू आज PC में करेंगे बड़ा खुलासा, एक दिन पहले कैप्टन ने कहा था- मंत्री बनने को पाक PM से फोन करवाते थे

Read more Articles on
Share this article
click me!