जब CM ने मंच से किया बड़ा ऐलान और बगल में खड़ी डॉक्टर बीवी को दिया इसका श्रेय, तो फफक कर रो पड़ीं मिसेज चन्नी

मुख्यमंत्री चन्नी ने गुरुवार दोपहर श्री चमकौर साहिब में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे हुए थे। साथ में उनकी  डॉक्टर पत्नी कमलजीत कौर भी पहुंची हुईं थीं। जैसे ही सीएम चन्नी ने पत्नी की तारीफ की तो वह भावुक हो गईं।

अमृतसर. पंजाब में अगले महीने विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) होने हैं। सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस फिर से सत्ता में आने के लिए एक के बाद एक लोकलुभावन घोषणाएं करने में लगी हुई है। अब चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़ा दांव खेला है। उन्होंने गुरुवार को आशा वर्करों और मिड डे मील वर्करों का भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया। इस मौके पर पहली बार किसी राजनीतिक सभा में नजर आईं सीएम चन्नी की पत्नी उनकी बात सुनकर फफक-फककर रो पड़ीं। 

चुनाव से पहले चन्नी सरकार का मास्टरस्ट्रोक
दरअसल, मुख्यमंत्री चन्नी ने गुरुवार दोपहर श्री चमकौर साहिब में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे हुए थे। साथ में उनकी  डॉक्टर पत्नी कमलजीत कौर भी पहुंची हुईं थीं। इस दौरान CM चन्नी ने  घोषणा की है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब 2500 रुपए महीना मिलेगा। इसके साथ ही उनका 5 लाख का हेल्थ बीमा भी सरकार कराएगी। इसके अलावा उनके लिए मैटरनिटी लीव का भी ऐलान किया।

Latest Videos

 सीएम की बात सुनते ही इमोशनल हो गईं पत्नी
आशा वर्करों और मिड डे मील वर्करों को सौगात देने के पीछे सीएम चन्नी ने अपनी पत्नी का हाथ बताया। मुख्यमंत्री ने पत्नी की तारीफ करते हुए कहा कि कमलजीत ने ही मुझसे आशा वर्करों के लिए पैरवी की थी। बस इतना सुनते ही उनकी पत्नी भावुक हो गईं और स्टेज पर ही फफक-फककर रो पड़ी।

मुख्यमंत्री बोले-महिलाओं की एजेंट थीं मेरी पत्नी
सीएम चन्नी अपनी  डॉक्टर पत्नी  के बूारे में कहा कि उनकी पत्नी लगातार उनसे महिलाओं के हित के लिए मांग उठाती रहती हैं। चाहे फिर उनके सुरक्षा की बात हो या फिर उनके अधिकारों की, वह महिलाओं को लेकर मेरा सपोर्ट करती रहती हैं। सीएम ने आगे कहा-मेरे घर में पत्नी ही इन महिलाओं की एजेंट थी, जिनकी वजह से सरकार यह अच्छा काम कर सकी है। 

सरकारी डॉक्टर हैं मुख्यमंत्री चन्नी की पत्नी 
बता दें कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी कमलजीत कौर पेशे से एक सरकारी डॉक्टर हैं। साल 1990 में डॉक्टर कमलजीत कौर की शादी सीएम चन्नी से हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं। जिसमें से एक बेटे की शादी दो महीने पहले ही 10 अक्टूबर को एक गुरद्वारा में हुई है।

इसे भी पढ़ें-Punjab Elections 2022:नहीं थम रहा पंजाब कांग्रेस में घमासान, सुखविंदर लाली ने पनग्रेन के चेयरमैन पद से इस्तीफा

इसे भी पढ़ें-Punjab Elections 2022: राहुल गांधी इटली गए, अब 15 जनवरी को पंजाब में रैली करेंगे, अगले दिन गोवा में सभा

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC