Punjab के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस करुणा राजू Covid-positive, ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या भी बढ़ी

राज्य में ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। शनिवार को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर भर्ती होने वाले मरीजों की संख्‍या में 24 घंटे में 264 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। शुक्रवार को  62 मरीज ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर थे, जो शनिवार को 226 हो गए।

चंडीगढ़ : देशभर में कोरोना के मामलों में अब तेजी आ रही है। इस बीच चुनाव से पहले पंजाब (Punjab) के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस करुणा राजू (S Karuna Raju) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है। कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि वे भी अपना कोविड टेस्ट जरूर करांए। इससे पहले शनिवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की पत्नी और बेटे समेत परिवार के तीन सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

पंजाब में खतरनाक होता संक्रमण
विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर होती जा रही है। शनिवार को राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर भर्ती होने वाले मरीजों की संख्‍या में 24 घंटे में ही 264 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। शुक्रवार को राज्‍य में कुल 62 मरीज ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर थे, जिनका आंकड़ा शनिवार को 226 हो गया। 
एक जनवरी की बात करें तो ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर 23 मरीज भर्ती थे और इस दिन प्रदेश में कोरोना के 332 केस सामने आए थे। शुक्रवार को राज्‍य में 2901 कोरोना केस आए। शनिवार को यह संख्‍या बढ़कर 3643 हो गई। शुक्रवार को लेवल 3 सपोर्ट पर 20 मरीज थे। शनिवार को इनकी संख्‍या बढ़कर 55 हो गई। यह 175 फीसदी का उछाल है। इसी दौरान वेंटिलेटर पर कुल 11 मरीज भर्ती हुए, जो शुक्रवार को 6 थे।

Latest Videos

इन जिलों में नए केस में बढ़ोतरी
बता दें कि प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना केस चार जिलों में सामने आ रहे हैं। इनमें पटियाला में 840, मोहाली में 563, लुधियाना में 561 और अमृतसर में 346 केस हैं। वहीं अन्य जिलों की बात करें तो जालंधर में 342, पठानकोट में 204, फतेहगढ़ साहिब में 133, बठिंडा और होशियारपुर में 119 केस सामने आए हैं। शनिवार को राज्य में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 14.64 प्रतिशत हो गई थी। शुक्रवार को यह 11.75 फीसदी और एक जनवरी को राज्‍य में पॉजिटिविटी रेट 2.02 प्रतिशत थी।

इसे भी पढ़ें-तीसरी लहर में जिन 5 राज्यों में होने जा रहे चुनाव, जानिए वहां कितने आ रहे डेली Corona केस..पढ़िए पूरी रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें-PM की सुरक्षा में चूक के बाद चन्नी फिर मुश्किल में, पत्नी और बेटा कोरोना पॉजिटिव, जानें CM की रिपोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts