पंजाब कांग्रेस में कलह : नवजोत सिंह सिद्धू पर भड़के सुखजिंदर सिंह रंधावा, कहा-फिरंगी ने सब बर्बाद कर दिया

Published : Apr 08, 2022, 12:29 PM IST
पंजाब कांग्रेस में कलह : नवजोत सिंह सिद्धू पर भड़के सुखजिंदर सिंह रंधावा, कहा-फिरंगी ने सब बर्बाद कर दिया

सार

विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस में मनमुटाव बढ़ गया है। कई बड़े नेता सिद्धू से खफा हैं और वे उन्हें पसंद नहीं करते। वहीं, सिद्धू प्रधान बनने नए-नए तरकीब निकालने में जुटे हैं। पार्टी में एक के बाद एक बयानबाजी भी सामने आज रही है। 

चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) में चुनाव परिणाम को करीब-करीब एक महीने हो गए हैं लेकिन कांग्रेस (Congress) की कलह कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ पार्टी नए पीसीसी चीफ के चेहरे पर मंथन कर रही है तो दूसरी तरफ पार्टी के बड़े नेता आरोप-प्रत्यारोप में उलझे हैं। एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पार्टी नेताओं के निशाने पर है। अब पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने उन पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें फिरंगी तक बता दिया है। रंधावा ने कहा कि दूसरी पार्टी से आए एक फिरंगी ने कांग्रेस को तहस-नहस कर दिया। 

इसे भी पढ़ें-हार के बाद पंजाब में सुस्त पड़ी कांग्रेस : अब तक नहीं बना पाई नेता प्रतिपक्ष, PCC चीफ का नाम भी ठंडे बस्ते में

बुजुर्गों ने कांग्रेस को सींचा, फिरंगियों ने बर्बाद किया

रंधावा ने कहा, हमारे बुजुर्गों ने कांग्रेस को अपनी मेहनत से सींचा, उसे आगे बढ़ाया लेकिन बाहर से आने वाले फिरंगियों ने सब बर्बाद कर दिया। पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि जब ज्ञानी जैल सिंह (Zail Singh) मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब ऐसे ही किसी नेता को लेकर चर्चा हुई थी। तब उन्होंने कहा था कि बाहर से आने वाले को वह विधायक और मंत्री बना सकते हैं लेकिन जिला प्रधान नहीं। क्योंकि जिसका DNA ही कांग्रेस का नहीं है, उसे संगठन की कमान कैसे दी जा सकती है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में आने से पहले कई सालों तक बीजेपी में रहे हैं। बाद में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने और चुनावी हार का ठिकरा उनके सिर पर फूटा। अब सिद्धू एक बार फिर पीसीसी चीफ बनने की जुगत में हैं।

इसे भी पढ़ें-सिद्धू की लंच पॉलिटिक्स : लुधियाना में करीबी नेताओं के साथ 'गुरु' की मीटिंग, कहीं PCC चीफ बनने लॉबिंग तो नहीं

महंगाई पर केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन में उलझे कांग्रेसी

वैसे तो विवाद चुनावी हार के बाद से ही कांग्रेस में उभर गया है। लेकिन यह उस वक्त बढ़ गया जब गुरुवार को चंडीगढ़ में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सिद्धू ने अपनी ही पार्टी के कई नेताओं पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा क वह तो ईमानदार हैं लेकिन कांग्रेस में कुछ बेईमान लोग भी हैं। उनका यह बयान आना ही था कि यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बरिंदर ढिल्लो नाराज हो गए। उन्होंने सिद्धू से पार्टी के बेइमानों का नाम बताने को कहा और बहस इतनी बढ़ी की कई नेता वहां से चले गए। वैसे तो धरना कांग्रेसियों को राजभवन तक विरोध करते जाना था लेकिन वहीं पर रैली को रोक दिया गया।

इसे भी पढ़ें-पंजाब कांग्रेस का नया चीफ कौन : नवजोत सिंह सिद्धू के बाद इन नामों की चर्चा, जानिए किसके हाथ जाएगी कमान

इसे भी पढ़ें-चंडीगढ़ पर पंजाब बनाम हरियाणा : सुनील जाखड़ ने कहा-बिल्लियों की लड़ाई से चालाक बंदर को फायदा, इशारा किसकी ओर

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

AK-47, मैगज़ीन और विदेशी पिस्टल: भारत-पाक बॉर्डर पर हथियारों का भंडार, किस हमले की थी तैयारी?
Chandigarh Mausam Today: पंजाब वालों सावधान! चंडीगढ़-अमृतसर में दिखेगा ठंड का प्रचंड रूप