अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पंजाब के 80-85 हजार वकीलों से निवेदन करना चाहता हूं कि सब आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाओ। उन्होंने वकीलों के हर वायदे को पूरा करने का भी आश्वासन दिया। दरअसल, वकीलों ने केजरीवाल के सामने तीन मांगें रखी थीं, जिनमें वकीलों के चैंबर, मेडिकल और हेल्थ इंश्योरेंस के अलावा, हाईकोर्ट बैंच बनाए जाने की मांग थी।
अमृतसर। दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को पंजाब (Punjab) दौरे पर हैं। यहां उन्होंने अमृतसर (Amritsar) में वकीलों से मुलाकात की और टाउन हॉल में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं, आप सबसे रिश्ता बनाने आया हूं। उन्होंने वादा किया कि हम वकीलों के चैंबर बनवाएंगे, मेडिकल और लाइफ इंश्योरेंस और स्टाइपेंड देंगे। इसके अलावा हाईकोर्ट की बेंच भी बनवाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि मैं पंजाब के 80-85 हजार वकीलों से निवेदन करना चाहता हूं कि सब आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाओ। उन्होंने वकीलों के हर वायदे को पूरा करने का भी आश्वासन दिया। दरअसल, वकीलों ने केजरीवाल के सामने तीन मांगें रखी थीं, जिनमें वकीलों के चैंबर, मेडिकल और हेल्थ इंश्योरेंस के अलावा, हाईकोर्ट बैंच बनाए जाने की मांग थी। केजरीवाल ने कहा कि वह यहां रिश्ता बनाने आए हैं। पंजाब के सभी 80 हजार वकील आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लो, उनकी भविष्य की मांगों को भी पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा।
दिल्ली में वकीलों की बदौलत बनी थी आप की सरकार
बता दें कि केजरीवाल ने शनिवार को अमृतसर में तिरंगा यात्रा भी आयोजित की थी, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया है। इससे पहले केजरीवाल ने हयात होटल में पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडिंग से मुलाकात की। केजरीवाल ने बताया कि दूसरी बार जब दिल्ली में सरकार बनी थी तो उनकी जीत वकीलों के कारण ही हो पाई थी, तब भाजपा ने किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार घोषित किया था। बेदी के सीएम उम्मीदवार घोषित होने पर वकील एकजुट हो गए थे और आम आदमी पार्टी के सहयोग का वादा किया था। वकीलों ने दिल्ली में अपने इलाकों के साथ क्लाइंट्स को फोन करके आप का सहयोग करने के लिए कहा था, जिसके बाद ही दिल्ली में आप की जीत हो पाई थी।